ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Eating Mistakes: खाते वक्त करते हैं ये पांच ग़लती, आपके शरीर को पहुंच सकता है बड़ा नुकसान

Eating Mistakes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं. खाने-पीने की गलत आदतें हमारे शरीर को अंदर से कमजोर कर देती हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. क्या आप जानते हैं कि खाने का तरीका भी उतना ही मायने रखता है जितना कि क्या खाया जा रहा है? आइए जानते हैं ऐसी 5 गलतियों के बारे में, जो हम अक्सर खाना खाते वक्त करते हैं और खुद का ही नुकसान करते हैं.

खाना जल्दीजल्दी खाना | Eating Mistakes

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो खाना जल्दी-जल्दी खाते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाइए. जब हम खाना बहुत जल्दी खाते हैं, तो हम उसे ठीक से चबा नहीं पाते. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम पर एक्सट्रा प्रेशर पड़ता है, जिससे अपच, गैस और एसिडिटी की परेशानी हो सकती है. खाना हमेशा धीरे-धीरे और अच्छी तरह चबाकर खाना चाहिए. इससे खाना ठीक से पचता है और शरीर को सभी न्यूट्रीशन मिल पाते हैं.

खाते वक्त टीवी या मोबाइल देखना | Eating Mistakes

आजकल ये एक आम आदत बन गई है. खाना खाते समय टीवी, मोबाइल या लैपटॉप देखना हमारे दिमाग को खाने पर फोकस नहीं करने देता. इससे हम अपनी भूख से ज्यादा खा लेते हैं, जिसका नतीजा वजन बढ़ना होता है. इसके अलावा, हमारा दिमाग खाने के स्वाद और उसके सटिस्फेक्शन का अहसास नहीं कर पाता. हमेशा खाने पर ही ध्यान दें, ताकि आपका मन और शरीर दोनों सही रहें.

What Things Not To Do After Eating,खाने के बाद 5 गलतियां बिगाड़ देंगी शरीर  की हालत, अधिकतर लोग कर रहे तीसरी गलती - 5 things you should never do just  after having

खाने के तुरंत बाद पानी पीना | Eating Mistakes

खाने के तुरंत बाद पानी पीने की आदत भी बहुत नुकसानदेह है. आयुर्वेद के अनुसार, खाने के तुरंत बाद पानी पीने से डाइजेशन स्लो हो जाती है. ये पेट में मौजूद डाइजेस्टिव जूस को पतला कर देता है, जिससे खाना ठीक से नहीं पचता. हमेशा खाने से तकरीबन आधे घंटे पहले और एक घंटे बाद ही पानी पीना चाहिए.

खड़े होकर खाना | Eating Mistakes

अक्सर लोग पार्टियों या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खड़े होकर खाना खाते हैं. खड़े होकर खाने से खाना सीधे पेट में चला जाता है, जिससे डाइजेशन पर बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा, इस तरह खाना खाते समय आप ज्यादा हवा भी निगल लेते हैं, जिससे पेट में गैस बन सकती है. हमेशा बैठकर आराम से खाना खाएं.

खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये गलतियां, सेहत पर पड़ सकती हैं भारी -  Common mistakes to avoid after eating tmovx

रात को देर से खाना | Eating Mistakes

आजकल लोग अक्सर रात को देर से खाना खाते हैं और फिर तुरंत सो जाते हैं. रात को देर से खाने और सोने के बीच ज्यादा फर्क न होने से खाना ठीक से नहीं पच पाता. इससे एसिडिटी, गैस और वजन बढ़ने जैसी परेशानियां होती हैं. हमेशा रात का खाना सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले खा लेना चाहिए. इससे खाना पच भी जाता है और नींद भी अच्छी आती है.

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button