Energetic Body: इस चीज को खाने से दिन भर रहेंगे एनर्जेटिक, ब्रेकफास्ट में करें शामिल


Energetic Body: आपका पूरा दिन कैसा जाएगा इस बात पर निर्भर करता है कि सुबह की शुरुआत कैसी हुई है। आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग दोपहर होते होते काफी सुस्त पड़ जाते हैं और उन्हें काफी थकान महसूस होती है। साथ ही नींद भी आती है। कई बार ये बीमारियों की वजह से भी होता है लेकिन ज्यादातर मामलों में शरीर में प्रोटीन और मिनरल्स की कमी की वजह से ऐसा होता है। इसलिए आपने हमेशा डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स को ये कहते सुना होगा कि सुबह का नाश्ता हेल्दी करना चाहिए। आज आपको ऐसे फूड के बारे में बताएंगे जिसका सेवन करने से आप पूरे दिन एनर्जेटिक रह सकते हैं।
मूंगफली और केला | Energetic Body
अगर आप दिन भर एनर्जेटिक रहना चाहते हैं तो सुबह ब्रेकफास्ट में मूंगफली और केला खाएं। इसके लिए मूंगफली को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसे चबा चबाकर खाएं। इसके साथ ही एक केला खाएं। ये आपको पूरे दिन एनर्जेटिक रखने का काम करेगा। उन्होंने ये भी बताया कि वो सुबह ब्रेकफास्ट में यही खाते हैं जिससे वो पूरे दिन एनर्जेटिक फील करते हैं।
सुबह भिगोया हुआ मूंगफली और केला खाने के फायदे | Energetic Body
-
दिन भर बनी रहती है एनर्जी (Energetic Body): केले में नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो तुरंत ऊर्जा देते हैं, जबकि मूंगफली में मौजूद प्रोटीन और गुड फैट्स उस एनर्जी को लंबे समय तक बनाए रखते हैं। इसे खाने के बाद आपको जल्दी थकान महसूस नहीं होती।
-
मांसपेशियों (Muscles) के लिए वरदान (Energetic Body): अगर आप जिम जाते हैं या कसरत करते हैं, तो यह आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। मूंगफली में प्रोटीन भरपूर होता है जो मसल्स रिपेयर में मदद करता है। वहीं केला में पोटैशियम होता है जो वर्कआउट के बाद मांसपेशियों में होने वाले क्रैम्प्स (ऐंठन) को रोकता है।
-
पाचन तंत्र में सुधार (Energetic Body): केले और मूंगफली दोनों में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है। सुबह इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। भीगी हुई मूंगफली पचाने में भी आसान होती है।
-
दिल की सेहत (Energetic Body): मूंगफली में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। वहीं, केले का पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।




