ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Eyes Care: आंखों की रोशनी है कमज़ोर, इस विटामिन की डेफिशिएंसी को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

Reason For Weak Eyesight: जरूरी पोषक तत्वों की कमी आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ, दोनों पर नेगेटिव असर डाल सकती है। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करने की सलाह देते हैं। आइए एक ऐसे जरूरी विटामिन के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, जिसकी कमी आपकी आइसाइट को कमजोर बना सकती है। इसके अलावा इस विटामिन की कमी को दूर करने के तरीके के बारे में भी जान लीजिए।

विटामिन डी की कमी | Reason For Weak Eyesight

क्या आपको भी यही लगता है कि विटामिन डी की कमी की वजह से सिर्फ आपकी बोन हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए क्योंकि अगर आपके शरीर में लंबे समय तक विटामिन डी की कमी रहती है, तो आपकी आंखों की रोशनी जा भी सकती है।

गौर करने वाली बात | Reason For Weak Eyesight

विटामिन डी की वजह से आंखों की सूजन कम होती है, रेटिना में हेल्दी ब्लड वेसल्स बने रहते हैं और आंखों के टिशूज में सेल रिजनरेशन भी होता है। वहीं, अगर इस विटामिन की कमी हो जाए, तो आपकी आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर इस जरूरी विटामिन की कमी को समय रहते दूर नहीं किया जाए, तो आप अंधेपन की चपेट में भी आ सकते हैं।

 

कमी को दूर करने का तरीका | Reason For Weak Eyesight

अगर आप विटामिन डी की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो दूध, दही, पनीर, मशरूम, फिश और अंडे की जर्दी का सेवन कर सकते हैं। कुल मिलाकर सही मात्रा में और सही तरीके से विटामिन डी से भरपूर खाने-पीने की चीजों को कंज्यूम करके इस विटामिन की कमी से छुटकारा मिल सकता है। हर रोज कुछ देर धूप में बैठकर भी विटामिन डी की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button