ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज

Face Glowing Tips: चेहरे को है चमकाना, बस हर हफ्ते इस्तेमाल करना ये फेस पैक

Face Glowing Tips In Hindi: गर्मी के मौसम में यदि त्वचा का सही से ध्यान न रखा जाए तो धूप की हानिकारक किरणें स्किन को काफी डैमेज कर देती हैं। इससे बचने के लिए हर हफ्ते या 15 दिन में चेहरे की मसाज, क्लीनअप और फेशियल करना जरूरी हो जाता है। हर किसी के पास इतना समय और पैसा नहीं होता कि वो पार्लर जाकर त्वचा का ध्यान रख सकें। इसी के चलते हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप घर पर ही हर हफ्ते कर सकते हैं। इस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठेगी।

Instant Glow Beauty Products For Females | Best Beauty Products For Females in Summer

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत | Face Glowing Tips In Hindi

आज हम जिस फेस पैक के बारे में आपको बताने जा रहे है, उसे तैयार करने के लिए आपको सिर्फ पांच चीजों की जरूरत पड़ेगी। इन चीजों में एक बड़ा चम्मच बेसन, एक बड़ा चम्मच दही, एक चुटकी हल्दी, एक छोटा चम्मच शहद और गुलाबजल की जरूरत पड़ेगी।

ऐसे करें तैयार | Face Glowing Tips In Hindi

सभी चीजों को जमा करने के बाद अब बारी आती है इस फेस पैक को तैयार करने की। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन ले लें। इसके बाद इसमें दही मिक्स करें। ध्यान रखें कि ये पेस्ट पतला नहीं होना चाहिए। दही में बेसन मिलाने के बाद इसमें हल्दी, शहद और गुलाबजल मिक्स करें। ये पेस्ट इतना गाढ़ा हो कि चेहरे पर लगाने के बाद गिरे नहीं। सभी चीजों को मिक्स करने के बाद ये पेस्ट तैयार है।

इसे इस्तेमाल करें | Face Glowing Tips In Hindi

अब बारी आती है इस पैक को इस्तेमाल करने की तो पैक को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे क्लींजर की मदद से चेहरे को साफ कर लें। गंदे चेहरे पर फेस पैक लगाने से कोई लाभ नहीं मिलेगा। चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं। आधे घंटे तक इस पैक को ऐसे ही लगा रहने दें और फिर सादा पानी से इसे धो लें। पानी से चेहरा धोने के बाद चेहरे पर अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर लगाएं, ताकि आपकी त्वचा हाइड्रेट रहे।

कब लगा सकते हैं ? | Face Glowing Tips In Hindi

इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले ये जान लें कि इसका इस्तेमाल आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करना है। इसके इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें, क्योंकि कई बार बिना पैच टेस्ट के पैक इस्तेमाल करने की वजह से एलर्जी का खतरा बना रहता है। तो बस एक बार पैच टेस्ट करें और फिर  हफ्ते में एक बार पैक का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को चमकाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button