पेशाब से झाग निकलना है इस बीमारी का संकेत, Doctor से जानें कौन से टेस्ट कराएं?

कभी-कभी पेशाब में झाग आना सामान्य स्थिति हो सकती है। मगर, यह बार-बार हो रहा है तो किसी स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा हो सकता है। पेशाब (Urine) का कलर बदलना, जलन होना और यूरिन करते समय झाग आना कई बीमारियों का संकेत है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपके साथ कुछ ऐसा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये आपकी हेल्थ से जुड़ी समस्याओं की ओर इशारा हो सकता है। आज हम जनरल फिजीशियन डॉक्टर सुनीता नागपाल से जानेंगे कि आखिर पेशाब में झाग आने के कारण क्या होते हैं और इस स्थिति में कौन से टेस्ट कराने चाहिए?

पेशाब में झाग आने के पीछे होने वाली समस्याएं
किडनी की समस्या के कारण पेशाब में प्रोटीन आ सकता है, जिससे पेशाब में झाग बनता है।
किडनी ठीक से काम न करने पर पेशाब में झाग आ सकता है। दरअसल, पेशाब में झाग बनने का एक बड़ा कारण किडनी से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।
डायबिटीज के मरीजों के पेशाब में शुगर की अधिक मात्रा झाग का कारण बन सकती है। जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तब पेशाब में झाग बन सकते हैं।
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) या प्रोस्टेट की समस्या भी पेशाब में झाग का कारण हो सकती है।
पेशाब में झाग आने पर कौन से टेस्ट कराने चाहिए?
पेशाब में प्रोटीन, ग्लूकोज और अन्य तत्वों की जांच के लिए यूरिन रूटीन टेस्ट जरूरी है।
किडनी की कार्यक्षमता जानने के लिए ब्लड टेस्ट (किडनी फंक्शन टेस्ट) टेस्ट कराएं।
पेशाब में प्रोटीन की मात्रा की जांच करने के लिए माइक्रोएलब्यूमिन टेस्ट कराएं।
किडनी और यूरिनरी ट्रैक्ट की स्थिति जांचने के लिए अल्ट्रासाउंड (किडनी और प्रोस्टेट की जांच) कराएं।
यह भी पढ़ें: विटामिन से भरपूर होती है गाजर, खाने से दूर होती हैं शरीर की अनेक बीमारियां
डॉक्टर से कब मिलें?
अगर पेशाब में बार-बार झाग आ रहा हो।
पेशाब का रंग गहरा पीला, लाल या असामान्य हो।
पेशाब के दौरान जलन, दर्द या किसी प्रकार की असुविधा हो।
शरीर में सूजन महसूस हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।