आजकल त्वचा संबंधी समस्याएं आम हो गई हैं. ऐसे में अधिकतर लोग इससे परेशान रहते हैं. कई बार फंगल इन्फेक्शन इतना बढ़ जाता है कि इंसान के पूरे शरीर पर होने लगता है. इससे रेडनेस, खुजली और जलन होने लगती है. फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें आराम नहीं मिलता है.
अगर आप भी त्वचा संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप फंगल इंफेक्शन से राहत पा सकते हैं.
फंगल इंफेक्शन से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय
अगर आप भी फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं, तो यह घरेलू उपाय कर सकते हैं. सबसे पहले आपको नारियल तेल का इस्तेमाल करना होगा. इसमें एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. पहले संक्रमित क्षेत्र को साफ और सूखा कर लें, फिर नारियल के तेल को हाथों पर लेकर एलर्जी वाली जगह पर मालिश करें. ऐसा दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं.
Also Read – नाक/कान छिदवाने के बाद Infection हो जाए, तो क्या करें?
फंगल इन्फेक्शन का इलाज
आप फंगल इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसमें एंटी इनफ्लेमेट्री गुण होते हैं, जो त्वचा संबंधित समस्या से राहत दिलाते हैं. दही में प्रोबायोटिक पाए जाते हैं, आप दही को इन्फेक्शन वाली जगह पर लगा सकते हैं. इसके अलावा लहसुन में एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो फंगल इन्फेक्शन के इलाज में काफी लाभदायक माने गए हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको लहसुन की दो-तीन कलियों को पीसकर पेस्ट बनाना होगा. इस पेस्ट को संक्रमित एरिया पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें, फिर पानी से धो लें. ऐसा दिन में दो से तीन बार करें.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन से लड़ने में और त्वचा को ठीक करने में काफी मदद करते हैं. सबसे पहले आपको एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकालना होगा. इस जेल को संक्रमित एरिया पर लगाएं, थोड़ी देर सूखने दे, फिर धो लें. ऐसा दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं. इसमें एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो फंगल के इलाज में प्रभावी माने जाते हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से फंगल इन्फेक्शन से राहत पा सकते हैं.