बार-बार UTI की वजह से खराब हो सकती है गट हेल्थ, बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा!

दुनियाभर में लाखों लोगों को, खासकर महिलाओं को एक आम बीमारी ज्यादा प्रभावित करती है। और वो है- पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन (UTI). कभी-कभार होने वाले यूटीआई का तो घर में ही आसानी से इलाज किया जा सकता है। हालांकि, बार-बार होने वाले या क्रोनिक यूटीआई को ठीक होने में छह महीने से लेकर एक साल तक का वक्त लग सकता है। यह इतनी खतरनाक बीमारी है कि यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। हाल के रिसर्च में पाया गया है कि क्रोनिक यूटीआई केवल पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन के कारण नहीं होते हैं, बल्कि आंत को भी प्रभावित करता है।
महिलाओं को ज्यादा क्यों होता है यूटीआई?
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) एक ऐसी समस्या है, जो महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। हालांकि, पुरुष भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। इसका मुख्य कारण महिलाओं की शारीरिक बनावट है, जहां मूत्रमार्ग छोटा होता है और बैक्टीरिया आसानी से ब्लैडर तक पहुंच सकते हैं। महिलाओं में यूटीआई होने की संभावना इसलिए भी ज्यादा होती है, क्योंकि शारीरिक संरचना की वजह से मूत्रमार्ग और मलाशय एक-दूसरे के करीब होते हैं, जिससे बैक्टीरिया का संक्रमण जल्दी फैल सकता है।

बार-बार यूटीआई होने पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
विशेषज्ञों के मुताबिक, बार-बार यूटीआई होना हमेशा कैंसर का लक्षण नहीं होता। यूटीआई आमतौर पर बैक्टीरिया के कारण होता है और इसका इलाज एंटीबायोटिक्स से किया जा सकता है। लेकिन, अगर कोई व्यक्ति बार-बार यूटीआई से पीड़ित है और इसके साथ ही खून का आना, वजन कम होना या अत्यधिक थकान जैसे लक्षण भी दिखाई दें तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कुछ मामलों में बार-बार यूटीआई होने की वजह शरीर में किसी गंभीर समस्या, जैसे ब्लैडर कैंसर या किडनी से जुड़ी बीमारी हो सकती है। इसलिए, अगर यूटीआई बार-बार हो रहा है तो डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है।
यूटीआई होने पर क्या करना चाहिए?
अगर आपको बार-बार यूटीआई हो रहा है तो इसे हल्के में न लें। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह के अनुसार इलाज करवाएं। यूटीआई का बार-बार होना आपके शरीर में किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है, इसलिए समय पर इलाज बेहद जरूरी है। डॉक्टर आपको सही दवाइयां और इलाज का तरीका बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डैंड्रफ ही नहीं, इंफेक्शन से भी हो सकती है सिर में खुजली, जान लें लक्षण और बचने के तरीके
बार-बार होने वाले यूटीआई से कैसे बचें?
आप कुछ आदतें अपनाकर भी यूटीआई से बच सकते हैं। सबसे पहले साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। हमेशा अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ और सूखा रखें। पेशाब के बाद और शौच के बाद सफाई का सही तरीका अपनाएं। खूब पानी पिएं, क्योंकि पानी ज्यादा पीने से शरीर से बैक्टीरिया निकल जाते हैं और यूटीआई का खतरा कम हो जाता है। पानी के अलावा नारियल पानी और तरल पदार्थों का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है।