Hair Loss: जवानी में ही झड़ने लगे बाल? कहीं आप में इन विटामिन्स की कमी तो नहीं

Reason of Hair Loss: बालों के झड़ने-गंजेपन की समस्या समय के साथ बढ़ती जा रही है। कम उम्र, यहां तक कि 20 की उम्र में भी लोग इसका शिकार हो रहे हैं। कहीं आप भी बालों की दिक्कत से परेशान नहीं हैं? बालों की समस्या न सिर्फ आपके लुक को बिगाड़ देती है, बल्कि ये आत्मविश्वास को भी कम कर देती है। बालों के इलाज के लिए लोग लाखों खर्च करने को तैयार होते हैं, पर आपके लिए सबसे पहले ये जान लेना जरूरी है कि आपकी समस्या की असली वजह क्या है?
बालों के झड़ने या बढ़ते गंजापन के लिए बदलती जीवनशैली, तनाव, खराब खान-पान और पोषण की कमी को प्रमुख माना जाता है। अध्ययनों से पता चलता है कि बालों के विकास और मजबूती के लिए कुछ पोषक तत्वों की विशेष भूमिका होती है। कुछ जरूरी विटामिन्स की कमी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है। आइए इस बारे में जानते हैं।
शरीर के अंदर छिपी है इसकी वजह | Reason of Hair Loss
डॉक्टर कहते हैं, बालों के झड़ने-गंजेपन की समस्या का इलाज सिर्फ बाहरी तेल या दवाओं से नहीं होता, इसकी जड़ शरीर के अंदर छिपी होती है। खासकर विटामिन्स और मिनरल्स की कमी बालों के झड़ने को बढ़ा सकती है। संतुलित आहार जिसमें सभी जरूरी विटामिन्स शामिल हों, न सिर्फ बालों को गिरने से रोकेगा बल्कि नए बाल उगने में भी मदद करेगा। अगर आपके भी बाल झड़ रहे हैं तो पहले इसके कारणों को जान लीजिए। आइए जानते हैं कि किन विटामिन्स की कमी आपको गंजा बना सकती है?
बायोटिन सबसे जरूरी विटामिन | Reason of Hair Loss
जब भी बालों की बात होती है बायोटिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। बायोटिन एक ऐसा विटामिन है जो केराटिन प्रोटीन के निर्माण में सहायक होता है, ये प्रोटीन बालों की संरचना का मुख्य हिस्सा है। अध्ययनों से पता चलता है कि बायोटिन की कमी से बाल पतले और कमजोर होने लगते हैं, जो बाद में गंजेपन का रूप ले सकते हैं। बायोटिन की पूर्ति के लिए आहार में अंडा, मेवा (बादाम, अखरोट), सीफूड, साबुत अनाज शामिल करें। डॉक्टर की सलाह के आधार पर बायोटिन सप्लीमेंट्स से भी लाभ पाया जा सकता है।

विटामिन-ई भी प्रमुख | Reason of Hair Loss
बालों और त्वचा की तमाम प्रकार की समस्याओं के लिए विटामिन-ई की कमी को प्रमुख माना जाता है। विटामिन ई एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो बालों की कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाता है। एक अध्ययन में यह पाया गया कि विटामिन-ई वाली चीजों को आहार में शामिल करना या इसके सप्लीमेंट्स लेने वालों में बालों की संख्या में वृद्धि देखी गई। सूरजमुखी के बीज, बादाम, पालक, एवोकाडो में ये विटामिन पाया जाता है।
विटामिन-डी की कमी से भी हो सकता है गंजापन | Reason of Hair Loss
विटामिन-डी को आमतौर पर हड्डियों की मजबूती और इम्युनिटी के लिए जरूरी माना जाता रहा है, पर क्या आप जानते हैं कि इसकी कमी आपके बालों के लिए भी समस्या बढ़ाने वाली हो सकती है? कई अध्ययनों में विटामिन डी की कमी और बाल झड़ने के बीच स्पष्ट संबंध पाया गया है। विटामिन डी बालों की विकास को मैनेज करता है और नए हेयर फॉलिकल्स (रोमों) के बनने में मदद करता है। इसकी कमी से बाल पतले होकर झड़ने लग जाते हैं।
