स्वास्थ्य और बीमारियां

Health Alert: डेंगू-मलेरिया नहीं, अब ये मच्छर जनित रोग बना मुसीबत; कई जगहों पर लॉकडाउन जैसे हालात

Health Alert: अगर आप खुले में सोते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। वैश्‍विक स्‍तर पर मच्छर जनित रोगों की वजह से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। इन दिनों भारत में भी इस तरह के रोगों से बचाव के लिए लोगों को सावधान किया गया है। देशभर में मानसून के दिनों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की वजह से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं और अस्पतालों में भीड़ बढ़ जाती है।

हालिया रिपोर्ट्स भी चिंताजनक हैं, जिसमें पता चलता है कि कर्नाटक, महाराष्‍ट्र और केरल जैसे कई राज्यों में डेंगू के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कर्नाटक में बिगड़ते हालात को देखते हुए यहां डेंगू को महामारी तक घोषित कर दिया गया है। इन दिनों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से इतर कुछ देशों में एक और मच्छर जनित रोग स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रहा है। खबरों के अनुसार, यूएस के कई स्टेट्स ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस (EEE) नामक गंभीर रोग का प्रकोप झेल रहे हैं। इतना ही नहीं, कई शहरों में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं, जहां लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।

क्या है ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस? (What is Eastern Equine Encephalitis)

ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस को ‘ट्रिपल-ई (Triple E)’ भी कहा जाता है। ये एक वायरस है, जो संक्रमित मच्छरों से घोड़ों और इंसानों में फैलता है। ये मच्छर आमतौर पर स्थिर पानी में रहते हैं। उत्तरी, दक्षिणी व मध्य अमेरिका और कैरिबियन देशों में इसका प्रकोप अधिक देखा जाता रहा है। वैसे तो ईईई काफी दुर्लभ हैं और हर साल US में कुछ ही मामले सामने आते हैं, लेकिन यह बहुत गंभीर हो सकता है। संक्रमण से पीड़ित लगभग 30 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, संक्रमण से बचे हुए लोगों को स्थाई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा होता है। इन दिनों यूएस के कई स्टेट्स में EEE के संभावित जोखिमों को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधान किया है।

कई स्थानों पर लॉकडाउन जैसे हालात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस के प्रसार को देखते हुए यूएस स्टेट वर्मोंट में सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है, ऐसा करने वाला ये दूसरा स्टेट है। वहीं, मैसाचुसेट्स प्रशासन ने नागरिकों को रात में घर पर ही रहने की सलाह दी है। वर्मोंट स्वास्थ्य विभाग ने राज्‍य के कुछ सबसे व्यस्त शहरों में लोगों को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर से बाहर न जाने की सलाह दी है, क्योंकि इसी दौरान ईईई संक्रमित मच्छर अधिक काटते हैं। यहां लॉकडाउन जैसे हालात हैं। पिछले सप्ताह न्यू हैम्पशायर में संक्रमण के शिकार एक 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

गंभीर हो सकती है संक्रमण की स्थिति

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि EEE संक्रमण की स्थिति में रोगियों को बुखार, मांसपेशियों में दर्द और मतली महसूस होती है। गंभीर मामलों में इसके कारण स्थाई रूप से मस्तिष्क में क्षति या मौत का भी खतरा रहता है। शोध से पता चलता है कि वसंत के अंत से लेकर पतझड़ की शुरुआत तक इस संक्रमण का जोखिम अधिक होता है। आमतौर पर गर्मियों के महीनों में ये चरम पर होता है।

गौरतलब है कि यह वायरस केवल संक्रमित मच्छर के काटने से ही मनुष्यों में फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति से दूसरे लोगों या फिर संक्रमित घोड़ों (या अन्य जानवरों) से मनुष्यों में इसका खतरा नहीं होता है।

लोगों में हो सकती हैं गंभीर समस्याएं

ईईई संक्रमण का अभी तक कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। इलाज के दौरान सहायक चिकित्सा दी जाती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि कुछ लोगों में इस संक्रमण का खतरा अधिक हो सकता है, जो लोग ऐसे क्षेत्रों में रहते हैं या काम करते हैं, जहां मच्छर अधिक हैं, वहां विशेष सावधानी की जरूरत है।

सुबह या शाम को जब मच्छर सबसे अधिक सक्रिय होते हैं, उस दौरान घरों से बाहर निकलने से बचा जाना चाहिए।

किशोर (15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे) और 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में संक्रमण के कारण गंभीर स्थितियां होने का जोखिम अधिक रहता है।

इसके अलावा कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, जैसे- कैंसर रोगी, मधुमेह, हाई ब्‍लड प्रेशर के शिकार लोगों में गंभीर लक्षणों का खतरा अधिक देखा जाता रहा है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button