ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

Health Alert: पैरों में होती है जलन, शरीर पर मंडरा रहा है ये खतरा

Burning Feet Syndrome: गड़बड़ लाइफस्टाइल को बीमारियों का घर कहा जाता है। ऐसी ही एक बीमारी है पैरों के तलवों में होने वाली जलन, जिससे बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं। पैरों में जलन होना आम समस्या लग सकती है, लेकिन कई बार यह शरीर के भीतर छिपी किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। मेडिकल साइंस में इसे बर्निंग फीट सिंड्रोम कहा जाता है। इसमें व्यक्ति को पैरों के तलवों में गर्माहट, झनझनाहट, सुई चुभने जैसा दर्द और कभी-कभी सुन्नपन महसूस होता है।

आमतौर पर डायबिटीज के रोगियों में इस तरह की दिक्कत अधिक देखी जाती रही है, पर कई अन्य लोग भी इसका शिकार हो सकते हैं। कुछ स्थितियों में थायरॉइड, विटामिन की कमी, किडनी या लिवर की खराबी और यहां तक कि ये नसों की बीमारियों से भी जुड़ा हो सकता है। डॉक्टर कहते हैं अक्सर पैरों में होने वाले जलन को अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए अगली बार अगर आपके पैरों में बिना वजह आग जैसी जलन उठे, तो इसे हल्के में न लें और डॉक्टर की सलाह लें।

बर्निंग फीट की सममस्या | Burning Feet Syndrome

ज्यादा चलने या गर्मी के कारण तलवों में जलन होने लगती है। पर अगर यह लंबे समय से हो रही है और आप इससे परेशान हो गए हैं तो इस पर ध्यान देना जरूरी है। लंबे समय तक ब्लड शुगर के स्तर बढ़े रहने के कारण न्यूरोपैथी की समस्या हो सकती है। इसमें नसें धतिग्रस्त हो सकती है. जिसके कारण पैरों में झनझनाहट के साथ जलन महसूस होती है।

तलवों में जलन शुरू हो तो समझ जाएं आपको महसूस होने लगे हैं इन बीमारियों के  संकेत, हो जाएं अलर्ट | Soles burning sensation feeling the signs of these  diseases Causes of

विटामिन्स की कमी का संकेत | Burning Feet Syndrome

इसके अलावा शरीर में कुछ विशेष प्रकार के विटामिन्स जैसे बी12, बी6 और फोलिक एसिड की कमी से भी पैरों में जलन हो सकती है। ये सभी विटामिन्स नसों के सही से काम करने के लिए बेहद जरूरी होते हैं और इनकी कमी से नसों में सूजन और जलन हो सकती है। इसी तरह हाइपोथायरायडिज्म होने पर शरीर में थायरॉइड हार्मोन का उत्पादन कम होने लगता है, जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है। इसकी वजह से नसों पर दबाव बढ़ने लगता है और पैरों में जलन होती है।

Burning Feet: पैरों में जलन के पीछे की वजह हो सकती हैं ये 8 गंभीर बीमारियां  - These 8 Diseases Can Be The Cause of Burning in the Feet

क्या कहते हैं विशेषज्ञ? | Burning Feet Syndrome

कई बार पैरों में जलन शरीर में पनप रही कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। कुछ स्थितियों में देखा गया है कि जब किडनी सही तरह से काम नहीं कर रही होती है तो खून में टॉक्सिन्स का स्तर बढ़ने लगता है। इसकी वजह से भी पैरों में सूजन और जलन हो सकती है। एथलीट फुट वाले लोगों में भी ये दिक्कत देखी जाती रही है।

शराबदवाएं भी हो सकती हैं कारण | Burning Feet Syndrome

डॉक्टर बताते हैं, कुछ लोगों में जब इस समस्या का निदान किया गया तो पता चला कि इसका कारण शराब का अधिक सेवन और कुछ दवाइयां भी हो सकती हैं। शराब नसों को धीरे-धीरे कमजोर करती है, इसे अल्कोहलिक न्यूरोपैथी कहा जाता है। कुछ दवाइयां जैसे कीमोथेरेपी ड्रग्स, एंटीबायोटिक्स और एचआईवी की दवाएं भी नसों पर असर डालती हैं। लंबे समय तक पेनकिलर या कुछ एंटी-डिप्रेसेंट लेने से भी पैरों में जलन हो सकती है।

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button