Health Alert: खतरनाक है ये बीमारी, हाई कोलेस्ट्रॉल-हृदय रोगों का खतरा बढ़ा देती है

Cholesterol Risks: दुनियाभर में लाखों लोग हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को इस बीमारी के होने का पता ही नहीं चल पाता। नेशनल जियोग्राफिक में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्थिति विशेष रूप से उस बीमारी में देखने को मिलती है जिसे फैमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया (एफएच) कहा जाता है। यह एक आनुवंशिक विकार है, जिसमें खून में लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एलडीएल या बुरा कोलेस्ट्रॉल) असामान्य रूप से बढ़ जाता है और मरीज को हृदय रोग व स्ट्रोक का गंभीर खतरा रहता है।
फैमिलियल हाइपर कोलेस्ट्रोलेमिया का निदान रक्त परीक्षण और जेनेटिक टेस्टिंग से किया जा सकता है। इसका उपचार मुख्यरूप से जीवनशैली में बदलाव और दवाइयों के संयोजन से किया जाता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धूम्रपान तथा शराब से परहेज और डॉक्टर द्वारा सुझाई गई कोलेस्ट्रॉल-नियंत्रक दवाओं का सेवन करने से जोखिम काफी हद तक कम किया जा सकता है। आइए इस समस्या के बारे में जानते हैं।
हृदय रोगों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही | Cholesterol Risks
इंडियन हार्ट जर्नल और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत में हृदय रोगों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसका एक बड़ा कारण अनडायग्नोस्ड हाई कोलेस्ट्रॉल है। अनुमान है कि भारत में भी हर 250 में से एक व्यक्ति एफएच से प्रभावित हो सकता है। जिनके परिवार में कम उम्र में हार्ट अटैक या स्ट्रोक के केस रहे हैं। जिनका एलडीएल स्तर लगातार 190 या उससे ऊपर रहता है। जिनमें 30-40 की उम्र में ही दिल के रोग के लक्षण दिखने लगते हैं।
माता–पिता को रही है बीमारी तो आपको भी खतरा | Cholesterol Risks
विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी माता-पिता से संतान में जीन के माध्यम से स्थानांतरित होती है। इसका मतलब यह है कि यदि माता या पिता में से किसी एक को एफएच है तो बच्चे में इसके होने की संभावना लगभग 50 प्रतिशत रहती है। इस विकार के चलते धमनियों में कोलेस्ट्रॉल तेजी से जमता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में कई गुना बढ़ जाता है।
इस बीमारी की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसके शुरुआती चरण में कोई स्पष्ट लक्षण दिखाई नहीं देते। अक्सर लोग तब तक अनजान रहते हैं जब तक कि उन्हें अचानक दिल का दौरा नहीं पड़ जाता या फिर नियमित मेडिकल जांच में इसका पता नहीं चलता। यही कारण है कि चिकित्सक नियमित रक्त परीक्षण को जरूरी बताते हैं।
कितने लोगों को इसका खतरा | Cholesterol Risks
रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमानतः हर 250 में से एक व्यक्ति इस बीमारी से प्रभावित होता है। लेकिन चूंकि अधिकांश लोग डायग्नोसिस से वंचित रहते हैं, इसलिए वैश्विक स्तर पर इसका बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाओं ने चेतावनी दी है कि समय रहते जांच और इलाज नहीं मिलने पर यह स्थिति भविष्य में हृदय रोगों की महामारी का रूप ले सकती है।