वेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 से ज्यादा राहगीरों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श

– द होप फाउंडेशन, सीएमओ (लखनऊ) राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) के सौजन्य से लगा स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित अवध क्षेत्र में मौसम ने गुरुवार को अचानक यू-टर्न लिया। दो दिन धूप खिलने से पारा उछला, जो गुरुवार सुबह घने कोहरे और ठंड के साथ एकदम से बढ़ गया। इससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई। लोग अलाव के पास बैठकर ठंड से बचाव करते नजर आए। अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर ठंड का एहसास कराया है। इसी के मद्देनज़र द होप फाउंडेशन ने मुंशीपुलिया स्थित 15 बेड के अस्थायी रैन बसेरे में फिर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। बुधवार को फाउंडेशन के तत्वावधान व राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) के सौजन्य से नि:शुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। वहीं, गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (लखनऊ) के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व दवा वितरण का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं और रैन बसेरे की पहल | The Hope Foundation | Homeopathic Medical Camp

दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का 150 से ज्यादा राहगीरों ने उठाया लाभ

द होप फाउंडेशन के तत्वावधान व राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (लखनऊ) के सौजन्य से आयोजित किए गए दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 से ज्यादा राहगीरों, मजदूरों, रेड़ी-पटरी दुकानदारों आदि ने पंजीकरण कराया और स्वास्थ्य संबधित परामर्श लिया। सीएमओ कार्यालय (लखनऊ) द्वारा भेजी गई टीम में डॉ. दिग्विजय सिंह, फार्मासिस्ट भूपेन्द्र सिंह और राबिता मौजूद रहीं। डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से कहीं न कहीं जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। सभी को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना जरूरी है। उन्होंने बताया, आज के शिविर में जोड़ों के दर्द, खांसी, पेट से जुड़ी समस्याओं आदि की शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे। इन्हें समुचित परामर्श दिया गया व गंभीर मरीजों को सीएचसी इंदिरा नगर में रेफर किया गया है। 

द होप फाउंडेशन, सीएमओ (लखनऊ) व राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) के सौजन्य से लगा स्वास्थ्य शिविर
बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) की टीम

कोई भी इलाज से वंचित रहे, यही है हमारा प्रयास

द होप फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक दिव्यांशु कुमार ने राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (लखनऊ) के सहयोग को सराहा है। उन्होंने बताया कि हमारा निरंतर यही प्रयास रहेगा कि कोई भी इलाज से वंचित न रह जाए। इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों को लखनऊ के कोने-कोने तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य रहेगा।

द होप फाउंडेशन, सीएमओ (लखनऊ) व राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) के सौजन्य से लगा स्वास्थ्य शिविर

सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति बढ़ेगी जागरूकता

वहीं, लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने कहा कि सामाजिक संगठनों के ऐसे प्रयासों से कहीं न कहीं सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रचार-प्रसार होता है। ये सिर्फ स्वास्थ्य शिविर नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा मंच है, जिससे हम पब्लिक के बीच पहुंचते हैं और उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के बारे में अवगत होते हैं। इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से हम अपनी तैयारियों को और मज़बूत करते हैं। हमारा प्रयास है कि उच्च गुणवक्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं लखनऊ की जनता तक पहुंचाएं।

स्वस्थ्य रहेगा लखनऊ तभी तो लक्ष्य साध सकेगा लखनऊ: दिव्यांशु कुमार

उन्होंने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य मजदूरों, राहगीरों, और रेड़ी-पटरी दुकानदारों जैसे जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के पास तक पहुंचें, ताकि उन्हें इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। मुफ्त स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन शिविरों का उद्देश्य सिर्फ तत्काल राहत देना नहीं, बल्कि समाज में दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुधार का आधार तैयार करना है। लखनऊवासियों को स्वस्थ्य रखना ही हमारा उद्देश्य है।

दिव्यांशु ने कहा, आने वाले समय में हम इन शिविरों की संख्या और स्थानों को बढ़ाकर लखनऊ के हर कोने तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, इलाज से वंचित न रह जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button