ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Health Tips: मसूड़ों से खून आने को हल्के में न लें, इन बीमारियों का है ये शुरुआती लक्षण

Causes of Bleeding Gums: ब्रश करते समय या कुछ भी सख्त खाते समय मसूड़ों से हल्का खून आना एक बेहद आम समस्या है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। ज्यादातर लोग इसे सामान्य मानकर या जोर से ब्रश करने का नतीजा समझकर इस पर ध्यान नहीं देते। हालांकि, अधिकांश मामलों में इसका कारण मसूड़ों की सूजन ही होता है, जो खराब ओरल हाइजीन की वजह से होता है।

लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आपके मसूड़ों से बिना किसी वजह के और लगातार खून आ रहा है, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। कुछ मामलों में यह शरीर में पनप रही किसी गंभीर बीमारियों का शुरुआती लक्षण भी हो सकता है, जिन पर समय रहते ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। आइए \इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जिंजिवाइटिस | Causes of Bleeding Gums

मसूड़ों से खून आने का सबसे प्रमुख कारण जिंजिवाइटिस है, जिसे मसूड़ों की सूजन भी कहते हैं। यह दांतों पर प्लाक (एक चिपचिपी परत) जमने के कारण होता है, जिससे मसूड़ों में संक्रमण हो जाता है और वे सूज कर लाल हो जाते हैं और ब्रश करते समय उनसे खून आने लगता है। अच्छी बात यह है कि नियमित रूप से दिन में दो बार ब्रश करने, फ्लॉसिंग और डेंटिस्ट से सफाई करवाने पर यह समस्या पूरी तरह से ठीक हो सकती है।

विटामिन की कमी | Causes of Bleeding Gums

शरीर में कुछ खास विटामिन की कमी होने पर भी मसूड़ों से खून आ सकता है। विटामिन C की कमी (स्कर्वी) इसका एक प्रमुख कारण है, क्योंकि यह मसूड़ों के टिश्यू को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके अलावा विटामिन K की कमी भी एक बड़ा कारण हो सकती है, क्योंकि यह खून का थक्का जमने के लिए आवश्यक है। इसकी कमी से शरीर में कहीं से भी आसानी से खून बहने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है।

मसूड़ो से बहने लगा है खून तो आजमाकर देख लीजिए ये 5 उपाय, Gum Bleeding से  मिल जाएगा छुटकारा | Gum bleeding home remedies and 5 effective things to  stop gums from

डायबिटीज और लिवर की समस्या | Causes of Bleeding Gums

लगातार मसूड़ों से खून आना अनियंत्रित डायबिटीज (मधुमेह) का भी एक संकेत हो सकता है। हाई ब्लड शुगर शरीर की संक्रमण से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है, जिससे मसूड़े कमजोर हो जाते हैं और उनमें आसानी से संक्रमण होकर खून आने लगता है। इसी तरह लिवर से जुड़ी बीमारियां भी इसका कारण हो सकती हैं, क्योंकि लिवर खून का थक्का बनाने वाले प्रोटीन का उत्पादन करता है।

ब्लड कैंसर का संकेत | Causes of Bleeding Gums

कुछ गंभीर मामलों में, मसूड़ों से अत्यधिक खून आना ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) जैसे गंभीर बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है। ल्यूकेमिया में कैंसर कोशिकाएं खून के प्लेटलेट्स (जो खून का थक्का जमाते हैं) को बनने से रोकती हैं। प्लेटलेट्स की कमी के कारण मसूड़ों, नाक से खून आना और त्वचा पर आसानी से नील पड़ना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसलिए यदि खून बहना बंद न हो और साथ में थकान या कमजोरी भी महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button