ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Health Tips: इम्युनिटी और पाचन दोनों में होगा सुधार, बस शुरू कर दीजिए ये आहार

Raisin With Milk Benefits in Hindi: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में मौजूद सूखा मेवा और एक गिलास दूध मिलकर आपकी सेहत के लिए जादू कर सकते हैं? जी हां, हम बात कर रहे हैं दूध और किशमिश की। दूध तो बचपन से ही पूरे शरीर की ताकत का पर्याय माना जाता रहा है और किशमिश को सूखे फलों का राजा। लेकिन जब ये दोनों साथ आते हैं, तो इनके फायदे दोगुने नहीं बल्कि कई गुना बढ़ जाते हैं। यह जोड़ी सिर्फ शरीर को ऊर्जा नहीं देती बल्कि पाचन, इम्युनिटी, हड्डियों, दिल, खून और दिमाग, पूरे शरीर को मजबूत बनाती है।

किशमिश और दूध दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर माने जाते हैं। जब इन्हें साथ मिलाकर सेवन किया जाता है तो इनके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं। इम्युनिटी और पाचन स्वास्थ्य में सुधार की बात हो या हड्डियों की ताकत बढ़ाना, ये उपाय आपको कई स्वास्थ्य लाभ दे सकता है।

ग्लूकोज और फ्रक्टोज का बेहतरीन स्रोत है किशमिश | Raisin With Milk Benefits in Hindi

किशमिश प्राकृतिक शुगर जैसे ग्लूकोज और फ्रक्टोज का बेहतरीन स्रोत है, जो तुरंत ऊर्जा देता है। वहीं दूध में मौजूद प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिलकर शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करते हैं। जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि किशमिश का नियमित सेवन एथलीट्स की थकान कम करता है और ऊर्जा बढ़ाता है। दूध और किशमिश साथ लेने से यह फायदा और बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि किशकिश वाला दूध पीना आपकी सेहत के लिए और किस प्रकार से फायदेमंद हो सकता है?

शरीर रहेगा तंदुरुस्त, स्वास्थ्य समस्याएं होंगी दूर | Raisin With Milk Benefits in Hindi

किशमिश वाला दूध पीने से शरीर तंदुरुस्त रहता है साथ ही स्वास्थ्य समस्याओं को दूर रखने में भी मदद मिलती है। इसे तैयार करने के लिए 5-6 किशमिश को रात भर दूध में डालकर रख दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। दूध में किशमिश को भिगोकर सेवन करने के कई लाभ हैं। यह न सिर्फ स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि कई बीमारियों से भी बचाता है। इस दूध में कई पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, विटामिन सी. ए. डी. बी12, थायमिन, राइबोफ्लेविन होते हैं, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ गैस, एसिडिटी और कब्ज से छुटकारा दिलाते हैं।

Raisins soaked in milk: the ancient superfood combo for health and vitality  | - Times of India

पाचन होता है ठीक | Raisin With Milk Benefits in Hindi

किशमिश वाला ये दूध, इसमें मौजूद फाइबर के चलते कब्ज को दूर करता है। किशमिश वाले दूध में पोटैशियम, फाइबर और अन्य बायोएक्टिव यौगिक जैसे फिनोल और टैनिन भी होते हैं, जो दिल को सेहतमंद रखते हैं। इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है, साथ ही यह शरीर में खून की कमी को भी पूरा करने में मदद करता है। अगर आपको कब्ज की शिकायत रहती है, तो आप किशमिश वाले दूध का सेवन करें। इसके लिए आप किशमिश को दूध में पकाकर रात को सोते समय लें। इससे सुबह पेट अच्छी तरह साफ होता है।

हड्डियों की समस्या और एनीमिया में लाभकारी | Raisin With Milk Benefits in Hindi

दूध कैल्शियम का सबसे अच्छा स्रोत है, वहीं किशमिश में बोरॉन नामक मिनरल पाया जाता है जो कैल्शियम को शरीर में अवशोषित करने में मदद करता है। नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ के अनुसार, बोरॉन हड्डियों की मजबूती और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव में अहम भूमिका निभाता है। इस तरह दूध और किशमिश का मिश्रण हड्डियों को मजबूत करने के साथ-साथ दांतों की सेहत भी बेहतर करता है।

Raisins Soaked In Milk Overnight Benefits,दूध और किशमिश का ये कॉम्‍बिनेशन  अच्‍छी सेहत के में मददगार, घर में सभी को दें - what are the health benefits  if we drink milk soaked

इसके साथ किशमिश में आयरन, कॉपर और विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। दूध में मौजूद प्रोटीन और विटामिन्स इन पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाते हैं। जर्नल ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी (2018) में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक किशमिश का नियमित सेवन हीमोग्लोबिन बढ़ाने और एनीमिया से बचाने में मदद करता है। इसलिए दूध के साथ किशमिश का सेवन खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए फायदेमंद है।

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button