Healthy Tips For Kids: शहर-गांव में बिगड़ रही है परिवारों की सेहत, जानिए बच्चों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के उपाय

Healthy Tips For Kids: एक ताजा रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि भारतीय परिवार ‘शिक्षा पर कम और जंक फूड पर ज्यादा’ खर्च कर रहे हैं। यकीन ना हो तो एक बार ये आंकड़े पढ़ लीजिए। शहरों में घर के बजट का लगभग 11% हिस्सा सिर्फ पैकेज्ड फूड पर खर्च हो रहा है वहीं गांवों में भी ये आंकड़ा करीब 10% है। दूध-दही, सब्जियों और अनाज की तुलना में चिप्स, जूस और सॉफ्ट ड्रिंक की खपत कई गुना तेज़ी से बढ़ रही है। जबकि आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि शहर हो या गांव एजुकेशन पर सबसे कम खर्च कर रहे हैं।
आज स्कूलों में मोटे बच्चों की संख्या ज्यादा | Healthy Tips For Kids
यूनिसेफ की हालिया चेतावनी इस खतरे को और गंभीर बना देती है। आज स्कूलों में मोटे बच्चों की संख्या, कम वजन वाले बच्चों से ज्यादा हो गई है। ये मोटापा सिर्फ दिखने भर का नहीं है बल्कि शरीर में कई बीमारियां भी पैदा कर रहा है। इसलिए समय रहते आपने पारंपरिक खानपान की आदतों को फिर से अपना लें। खाने में अनाज, फल, सब्जियां और सत्विक भोजन शामिल करें। इससे शरीर एनर्जी से भर जाएगा और इम्यूनिटी मजबूत होगी। स्वामी रामदेव से जानते हैं कैसे अपनी अगली पीढ़ी को सेहत और ऊर्जा से भरपूर बनाएं।
- कैल्शियम आयरन की कमी से बीमारी (Healthy Tips For Kids)- शरीर में कैल्शियम की कमी होने से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। कैल्शियम लो होने पर कमज़ोरी, आर्थराइटिस, दांत कमज़ोर, डिप्रेशन और स्किन प्रॉब्लम बढ़ जाती हैं। वहीं आयरन की कमी होने पर एनीमिया, सिरदर्द, थकान, चक्कर आना, सांस में दिक्कत और बालों के झड़ने की समस्या हो जाती है।
थायराइड के लिए क्या करें (Healthy Tips For Kids)- जिन लोगों को थायराइड की परेशानी है उन्हें रोजाना कपालभाति करना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए सिंहासन भी फायदेमंद साबित होता है। खट्टी चीजें ना खाएं, तला-भुना ना खाएं, कुछ देर धूप में बैठें। इन आदतों से थायराइड को कंट्रोल किया जा सकता है।
- बच्चों को इन चीजें रखें दूर (Healthy Tips For Kids)- बच्चों को बासी खाना ना खिलाएं, ब्रेकफास्ट जरूर कराएं, स्ट्रेस-टेंशन ना दें, दोपहर में आराम करा सकते हैं। बीमारी को इग्नोर ना करें और बच्चों के साथ अपना और परिवार का भी ख्याल रखें।
- दिन की हेल्दी शुरुआत (Healthy Tips For Kids)- इसके लिए सुबह गिलोय-एलोवेरा जूस लें, रोजाना 20 मिनट वॉक करें, 15 मिनट योग करें और खीरा, करेला, टमाटर का जूस पीएं। कमजोरी दूर करने के लिए हरी सब्जियां खाएं, टमाटर का सूप पीएं और आंवला-एलोवेरा का सेवन करें।