ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Heart Attack Symptoms: पैरो में नज़र आ बदलाव, इनको अनदेखा करने से होगा दुष्प्रभाव

Heart Attack Symptoms in Hindi: यदि आप अपने पैरों में हो रहे बदलावों को नोटिस करते हैं तो शुरुआती स्टेज पर भी हार्ट डिजीज का पता लग सकता है. क्योंकि काफ को दूसरा दिल भी कहा जाता है. दिल की नसे पैरों से सीधे तौर पर जुड़ी होती हैं. ऐसे में जब दिल में गड़बड़ी चल रही हो तो इसका असर पैरों में महसूस किया जा सकता है. आज हम आपको यहां ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जिसके दिखते ही आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

 

  • -पैरों में दर्द, ऐंठन या सुन्न होना: पैरों में लगातार होने वाला दर्द, खासकर रात के समय, या फिर चलने में तकलीफ होना हार्ट डिजीज का संकेत हो सकता है. यह पैरों तक रक्त संचार कम होने के कारण होता है.

 

  • -पैरों का रंग बदलना: पैरों का रंग अगर पीला पड़ जाए, मटमैला हो जाए या फिर नीला पड़ जाए तो यह भी हृदय रोग का संकेत हो सकता है. यह भी रक्त संचार की समस्याओं का ही नतीजा होता है.

क्या पैर में दर्द दिल के दौरे का लक्षण है?

 

  • -पैरों पर घाव जो जल्दी ठीक हों: अगर पैरों में कोई घाव हो जाए और वह देर से ठीक हो रहा हो या बार-बार हो रहा हो, तो यह भी रक्त संचार की समस्या का संकेत हो सकता है. मधुमेह के रोगियों में भी यह समस्या देखी जा सकती है, जो हृदय रोग का एक जोखिम कारक है.

 

  • -पैरों में बालों का कम होना: पैरों पर बालों का कम होना या उनका झड़ना इस बात का संकेत हो सकता है कि शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त ब्लड नहीं पहुंच पा रहा है. यह हार्ट के मंद पड़ने से हो सकता है.

 

न करें पैर के दर्द को इग्नोर, Heart Attack के संकेतों में से एक! जानें 4  लक्षण - Don't ignore leg pain, one of the signs of heart attack! Know 4  symptoms

  • -पैरों में नाखून का धीमी गति से बढ़नापैरों के नाखून अगर धीमी गति से बढ़ रहे हैं या उनका रंग बदल रहा है तो यह भी ब्लड सर्कुलेशन की समस्या का संकेत हो सकता है, जो हार्ट के सही से काम नहीं करने को दर्शाता है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button