मूक हत्यारा है हाइपरटेंशन, इसे रोकने के लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी

“विश्व उच्च रक्तचाप दिवस” पर बलरामपुर चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
Lucknow Balrampur Hospital News: बलरामपुर चिकित्सालय (लखनऊ) में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “Measure Your Blood Pressure Accurately, Control It, Live Longer” के अंतर्गत रोगियों व आम जनमानस को उच्च रक्तचाप के प्रति सजग करने हेतु विविध गतिविधियाँ संपन्न हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ एक गोष्ठी से हुआ, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप की रोकथाम, लक्षण, जोखिम व उपचार के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विष्णु कुमार ने उच्च रक्तचाप की जटिलताओं व समय रहते पहचान की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित रक्तचाप जांच के महत्व को रेखांकित किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया सन्देश | Lucknow Balrampur Hospital News
इसके उपरांत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनमानस को उच्च रक्तचाप के कारण, बचाव एवं उपचार के प्रति जागरूक किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि जीवनशैली में छोटे-छोटे सुधार जैसे संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, उच्च रक्तचाप को नियंत्रित रखने में सहायक हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से हाइपरटेंशन से संबंधित संदेशों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
मूक हत्यारा है हाइपरटेंशन | Lucknow Balrampur Hospital News

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “बलरामपुर चिकित्सालय हमेशा से रोग निवारण की दिशा में अग्रणी रहा है। इस प्रकार के आयोजन जनहित में अत्यंत आवश्यक हैं।” वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके पांडेय ने कहा, “हमें न केवल मरीजों का इलाज करना है, बल्कि समुदाय को शिक्षित करना भी हमारा कर्तव्य है। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस जैसे अवसर हमें यही करने का मंच प्रदान करते हैं।” कार्यक्रम में बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि, “हाइपरटेंशन एक मूक हत्यारा है, लेकिन समय रहते जागरूकता और जीवनशैली में बदलाव से इसे रोका जा सकता है। हमारा प्रयास है कि हम अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचाएँ।”