नसों में जमा है बैड कोलेस्ट्रॉल तो खाएं ये अनाज, खींचकर निकाल देते हैं बाहर
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण कई समस्याएं हो जाती हैं। अगर खाने में महीन अनाज ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में शुगर से जुड़ी समस्याएं, कब्ज और कोलेस्ट्रॉल उतना तेजी से बढ़ेगा। इसलिए कहा जाता है कि आप अपनी डाइट में फाइबर बढ़ाएं। अगर बात हाई कोलेस्ट्रॉल की करें तो ये धमनियों में फैट के गंदे कणों का जमना है, जोकि नसों की दीवारों पर चिपक जाती है। इससे दिल पर प्रेशर पड़ता है और बीपी बढ़ता है। आज के इस लेख में जानेंगे कि कोलेस्ट्रॉल के इन कणों को साफ करने के लिए कौन से अनाज बेहतर हैं?
ब्राउन राइस का इस्तेमाल फायदेमंद
ब्राउन राइस, हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। इसकी खास बात ये है कि इसका फाइबर आसानी से नहीं पचता, शरीर इस दौरान मेहनत करता है और इसी पाचन क्रिया के दौरान फैट के कण भी पचने लगते हैं। इससे शरीर में गंदा फैट जमा नहीं होता। इसके अलावा यूएसडीए के मुताबिक, ब्राउन राइस विटामिन बी, फास्फोरस और मैग्नीशियम का एक बड़ा स्रोत है जो कि दिल के काम काज को बेहतर बनाता है।

ज्वार भी लाभदायक
ज्वार, मोटे अनाजों में से एक है। जब आप इसे किसी भी प्रकार से खाते हैं तो ये आपके पाचन क्रिया को तेज कर देता है। आपके पेट का मेटाबोलिज्म बढ़ता है और इस बढ़े हुए मेटाबोलिज्म के बीच फैट तेजी से पचने लगता है। फिर रेगुलर इसका सेवन फैट लिपिड को कम करने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: डायबिटीज से है बचना तो आलिया भट्ट के डाइटिशियन के इस डाइट चार्ट को जरूर फॉलो करना
ओट्स का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
ओट्स, सेहत के लिहाज से कई प्रकार से फायदेमंद है। मगर, हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए इसके अलग ही फायदे हैं। पहले तो ये पाचन क्रिया को तेज करने के साथ शरीर में जमा गंदगी और चर्बी को साफ करने में मददगार है। इसका फाइबर एक स्क्रब की तरह काम करता है और धमनियों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल के कणों को कम करता है। इसके अलावा ये गुड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मददगार है।