शरीर के इन हिस्सों में दर्द हो तो Kidney खराब होने का हो सकता है संकेत

अगर आपने किडनी (Kidney) खराब होने के दौरान दिखाई देने वाले लक्षणों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आपकी किडनी फेल (Kidney Fail) भी हो सकती है। अगर आपको शरीर में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। जब किडनी के खराब होने की शुरुआत होती है, तब आपको शरीर के किन हिस्सों में दर्द महसूस हो सकता है।
पीठ और कमर में दर्द | Signs of kidney failure
पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस होना, इस तरह का लक्षण किडनी के खराब होने की तरफ इशारा कर सकता है। इसके अलावा क्या आपके पेट में या फिर कमर में भी दर्द हो रहा है? अगर हां, तो हो सकता है कि आपकी किडनी के खराब होने की शुरुआत हो चुकी हो। आपको बता दें कि जब किडनी में पथरी हो जाती है, तब भी पेट में या फिर कमर में दर्द महसूस होता है।
जरूरी है लक्षणों पर ध्यान देना | Signs of kidney failure
अगर आपकी पसलियों के नीचे दर्द महसूस हो रहा हो, तब भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। अक्सर लोग मतली और उल्टी जैसे लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपको इस तरह के लक्षण बार-बार महसूस हो रहे हैं, तो हो सकता है कि आपकी किडनी की सेहत खराब हो रही हो। किडनी खराब होने की वजह से शरीर में बहुत ज्यादा थकान भी महसूस होती है।
यह भी पढ़ें: सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए होगा विशेष बच्चों का बौद्धिक विकास
समय रहते जांच करवाएं | Signs of kidney failure
पैरों में सूजन भी किडनी खराब होने का संकेत साबित हो सकती है। किडनी खराब होने की वजह से ब्रेन फॉग की समस्या भी पैदा हो सकती है। अगर आपको ये सभी लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं तो आपको तुरंत अपनी जांच करवा लेनी चाहिए वरना बाद में आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।