शरीर में दिखाई देने लगे ये लक्षण तो हो सकता है Type-2 Diabetes का संकेत

अक्सर जब भी डायबिटीज की बात कोई करता है तो मन में यही आता है कि ज्यादा चीनी होगी, इसी कारण डायबिटीज हो गई है। लेकिन, आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। क्योंकि, खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे तमाम फैक्टर्स भी डायबिटीज (Diabetes) का कारण बन सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो टाइप-2 डायबिटीज (Type-2 Diabetes) की तरफ इशारा कर सकते हैं।
ज्यादा प्यास लगना
अगर आपको बार-बार प्यास लगने लगी है या फिर पानी पीने के बाद भी आपकी प्यास ठीक से बुझ नहीं पाती है, तो हो सकता है कि आप टाइप-2 डायबिटीज का शिकार बन गए हों। इसके अलावा टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे मरीजों को ज्यादा भूख भी लग सकती है। आपको भी इस तरह के लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

हाथ और पैर सुन्न पड़ना
क्या आपके हाथ या फिर पैर अक्सर सुन्न पड़ जाते हैं या फिर आपको हाथों या पैरों में झुनझुनी महसूस होती है? अगर हां, तो इस तरह का लक्षण भी टाइप-2 डायबिटीज की तरफ इशारा कर सकता है। इसके अलावा अगर आपको हर समय बहुत ज्यादा थकान महसूस होती रहती हो, तो भी आपको सावधान हो जाना चाहिए। टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को अक्सर एनर्जी की कमी महसूस हो सकती है।
यह भी पढ़ें: High Blood Pressure पर काबू पाने के लिए अपनाएं ये रामबाण इलाज
धुंधला दिखाई देना
अगर आपको ब्लर विजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो हो सकता है कि आपको टाइप-2 डायबिटीज हो। इसके अलावा बार-बार पेशाब आना भी टाइप-2 डायबिटीज का संकेत साबित हो सकता है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हों तो आपको बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लेना चाहिए वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।