गर्भावस्थास्वास्थ्य और बीमारियां

महिलाओं को है पेट से जुड़ी ये दिक्कतें तो हो सकते हैं Ovarian Cancer के लक्षण!

महिलाओं में होने वाला ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer), बहुत ही आम कैंसर है। वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड के अनुसार, साल 2022 में दुनियाभर में ओवेरियन कैंसर के करीब सवा तीन लाख नए मामले सामने आए थे। इनमें से 47 हजार से अधिक मामले भारत में मिले थे, जबकि इस कैंसर से लगभग 33 हजार भारतीयों की मौत हुई थी।

ओवेरियन कैंसर तब होता है, जब ओवरी के सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं। फिर ये अनियंत्रित रूप से बंटकर ट्यूमर बना देते हैं। इस कैंसर को साइलेंट किलर माना जाता है। दरअसल, इसके शुरुआती लक्षण हल्के होते हैं और अक्सर हाजमे से जुड़ी समस्याओं जैसे होते हैं, इसलिए लोग कंफ्यूज हो जाते हैं और, ओवेरियन कैंसर के लक्षणों को पेट की तकलीफ समझ लेते हैं।

ओवेरियन कैंसर के लक्षण (Symptoms of Ovarian Cancer)

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट का कहना है कि ओवेरियन कैंसर का सबसे आम लक्षण है- ब्लोटिंग यानी पेट फूलना। आमतौर पर पेट तब फूलता है, जब आप ज्‍यादा खा लेते हैं या जब पीरियड्स शुरू होने वाले होते हैं। लेकिन, अगर आपके पेट में कई हफ्तों से ब्लोटिंग हो रही है और इसकी कोई खास वजह नहीं है तो ये ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

पेट या पेल्विक एरिया में दर्द

दूसरा लक्षण- पेट या पेल्विक एरिया में दर्द होना है। कुछ लोगों को बिल्कुल वैसे ही क्रैंप, वैसी ही ऐंठन महसूस हो सकती है, जैसी पीरियड्स के टाइम पर होती है। ये ऐंठन पूरे पेल्विस में या सिर्फ एक तरफ महसूस हो सकती है। इसलिए, अगर आपके पीरियड्स की डेट अभी नहीं आई है, लेकिन पेट या पेल्विक एरिया में दर्द बना हुआ है तो डॉक्टर से मिलना जरूरी है।

बार-बार कब्‍ज या डायरिया होना

तीसरा लक्षण- स्टूल से जुड़ा है। अगर आपकी डाइट नॉर्मल है, लेकिन फिर भी आपको बार-बार कब्‍ज या डायरिया हो रहा है तो हो सकता है ये ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो। दरअसल, इस कैंसर में होने वाली गांठ, आंतों पर दबाव डाल सकती है, जिससे स्टूल पास करने में परेशानी आ सकती है।

कम भूख लगना

चौथा लक्षण है- भूख कम लगना। अगर थोड़ा-सा खाकर ही पेट जल्दी भर जाता है या भूख कम लगती है तो ये ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

यूरिन से जुड़ी समस्याएं

पांचवा लक्षण है- यूरिन से जुड़। अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने जाना पड़ता है। यूरिन लीक हो जाता है। अचानक बहुत तेज यूरिन लगता है या फिर ब्लैडर यानी पेशाब की थैली में दर्द या उस पर दबाव महसूस होता है तो सतर्क हो जाएं। देखिए, ओवरीज, पेशाब की थैली के पास होती हैं। ओवरी में जरा-सा भी बदलाव ब्लैडर और यूरिनरी ट्रैक्ट पर असर डालता है। अगर ओवरी में ट्यूमर बन रहा है तो वो ब्लैडर पर दबाव डाल सकता है, जिससे ये सारी दिक्कतें आ सकती हैं।

अगर ये लक्षण 2-3 हफ्तों से बने हुए हैं और, इनके होने की कोई स्पष्ट वजह नहीं है तो डॉक्टर से जरूर मिलें। अगर ओवेरियन कैंसर है तो समय पर उसका इलाज शुरू होना जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button