देर रात जागने की है आदत तो हो जाएं सावधान, मोटापा सहित इन बीमारियों को दे रहे दावत

Late Night Sleeping Effects: आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति अपने काम को लेकर काफी सजग है और आराम करना भूल जाता है। रात में भी बिस्तर पर जाकर मोबाइल चलाना आज के युवा से लेकर बुजुर्गों में भी काफी आम हो गया है। वहीं, बोर्ड एग्जाम के करीब होने के कारण आज कल बच्चे भी रात में जागकर एग्जाम की तैयारी करते हैं। हालांकि, कई लोगों को यह नहीं पता है कि रात में ज्यादा जगने से स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। तो आज हम आपको नींद की कमी के कारण सेहत पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप भी इस आदत का शिकार हैं तो इसे अभी छोड़ दें।
मोटापे को दे रहे दावत | Late Night Sleeping Effects
नींद का कमी कमी के कारण इसका मोटापे पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है। जब भी हम ठीक से नहीं सो पाते हैं तो इससे हमारे हार्मोन में असंतुलन पैदा हो जाता है और भूख बढ़ने वाले हार्मोन यानी कि ग्रेलिन का लेवल भी काफी बढ़ जाता है। इस वजह से बार-बार भूख लगती है और हाई कैलोरी फूड या फिर मीठा खाने का काफी मन होने लगता है।
मेंटल हेल्थ का होगा बुरा हाल | Late Night Sleeping Effects
नींद की कमी का प्रभाव आपकी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है। आप तनाव, चिंता और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से जूझने लगते हैं। यही नहीं, महिलाओं में जब नींद पूरी नहीं होती है तो दिमाग ठीक से काम नहीं करता है और आपको मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन और गुस्से जैसी समस्याएं होने लगती है। यही नहीं, नींद पूरी न होने की वजह से कई बार आप घर में ही झगड़ कर बैठ जाते हैं।

इम्युनिटी से होगी छेड़छाड़ | Late Night Sleeping Effects
नींद की कमी का सीधा असर कई बार हमारी इम्युनिटी पर भी पड़ता है। बता दें कि नींद हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमताओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती है। नींद की कमी की वजह से आपको सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं। यही नहीं, नींद की कमी की वजह से हार्ट की बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है।
फोकस में आएगी कमी | Late Night Sleeping Effects
नींद की कमी होने की वजह से आप किसी भी काम में फोकस नहीं कर पाते हैं और किसी भी एक काम में मन नहीं लगा पाते हैं। नींद की कमी की वजह से याददाश्त कमजोर होती है और आप अपना काम भी ठीक से नहीं कर पाते हैं।
