ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीज

ऐसी स्किन है तो चावल के पानी से बना लें दूरी, दूर रहेगी कई परेशानी

Merits and Demerits of Rice Water: आज के समय में लोग अपने स्किन केयर पर काफी ध्यान देने लगे हैं। यही वजह है कि बाजार में तमाम तरह की स्किन केयर प्रोडक्ट मिलते हैं। ये प्रोडक्ट अलग-अलग स्किन टाइप से होते हैं, जिसे अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। बहुत से लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट की बजाए घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करते हैं। इन्हीं नुस्खों में आज-कल चावल का पानी ट्रेंड में है। चावल का पानी चेहरे को चमकाने में मदद करता है और टैनिंग दूर करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी को ये इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपको काफी परेशानी हो सकती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि चावल के पानी का इस्तेमाल किन लोगों को नहीं करना चाहिए।

Veg Or Non Veg, Which Food Is Best | Veg Khane Ke Fayde | Non Veg Khane Ke Fayde 

यदि संवेदनशील त्वचा है | Merits and Demerits of Rice Water

यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो आपको चावल का पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर खुजली की समस्या उतपन्न हो सकती है। कई बार तो ये चेहरे पर जलन का कारण भी बन सकते हैं। 

यदि त्वचा पर एक्ने हैं | Merits and Demerits of Rice Water

यदि आपकी त्वचा पर काफी ज्यादा एक्ने और मुंहासे हैं तो भी आपको चावल का पानी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि  चावल का पानी चेहरे के रोमछिद्रों को बंद कर सकता है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। कई बार तो इसके इस्तेमाल के बाद आपकी परेशानी कई गुणा बढ़ सकती है।

यदि ड्राई स्किन है | Merits and Demerits of Rice Water

गर्मी का मौसम है, ऐसे में ड्राई स्किन वालों को अपना ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे लोगों को भी चावल का पानी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, चावल का पानी स्किन से नेचुरल ऑयल कम कर सकता है, जिसके कारण आपकी त्वचा और भी ज्यादा ड्राई हो सकती है।

 यदि एलर्जी रहती है | Merits and Demerits of Rice Water

यदि आपकी त्वचा पर एलर्जी हो जाती है, तब आपको भी चावल का पानी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे एलर्जी की संभावना और भी ज्यादा बढ़ सकती है। यदि इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें, उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button