आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

अक्सर खाते हैं पैरासिटामोल, हो जाइए सावधान, जानिए इसके गंभीर साइड-इफेक्ट्स

Monsoon Special: जरा सी लापरवाही और सीधा अस्पताल का सफर! बचना है तो इनसे रहो दूर

Paracetamol Drawbacks in Hindi: भारत में पैरासिटामोल दवा के नाम से लगभग हर कोई परिचित है। चाहे बुखार हो, सिरदर्द या हल्का दर्द, पहली दवा के रूप में यही याद आता है। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि बिना डॉक्टरी सलाह के हर छोटी-छोटी समस्या में पैरासिटामोल या अन्य दर्द निवारक दवाओं (पेनकिलर) का सेवन सेहत के लिए गंभीर समस्याएं बढ़ाने वाला हो सकता है। इसी संबंध में हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने पैरासिटामोल के एक गंभीर दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को सावधान किया है।

जर्नल बायोमेड सेंट्रल में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं की टीम ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान अगर आप बिना डॉक्टरी सलाह के बार-बार पैरासिटामोल दवा लेती हैं तो इससे नवजात शिशुओं में न्यूरोडेवलपमेंटल विकारों का खतरा बढ़ सकता है। बच्चों को भविष्य में ऑटिज्म और काम पर फोकस कम होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। शोधकर्ताओं ने ओवर-द-काउंटर उपलब्ध पैरासिटामोल (जिसे ‘एसिटामिनोफेन’ भी कहा जाता है) का खुद से या बार-बार सेवन से बचने की सलाह दी है।

अध्यन में हुआ बड़ा खुलासा | Paracetamol Drawbacks in Hindi

अमेरिका स्थित इकान स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने कई अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ मिलकर पहले के प्रकाशित करीब 46 अध्ययनों का विश्लेषण किया, जिनमें विभिन्न देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। प्रतिभागियों पर एसिटामिनोफेन के प्रभावों की जांच की गई। इकान स्कूल ऑफ मेडिसिन में पर्यावरण चिकित्सा और जलवायु विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डिडियर प्राडा कहते हैं, शोध में प्रसवपूर्व एसिटामिनोफेन के अधिक संपर्क और बच्चों में ऑटिज्म-एडीएचडी के बढ़ते जोखिमों के बीच संबंध पाया गया है।

ऑटिज्म और एडीएचडी क्या है?| Paracetamol Drawbacks in Hindi

ऑटिज्म ऐसी स्थिति है, जिससे प्रभावित बच्चों में बातचीत करने, सीखने और चीजों को समझने की क्षमता कम होती है।  वहीं एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर एक प्रकार का न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है। इसके कारण लोगों को ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, अति सक्रियता और आवेगशीलता (इंपल्सिवनेश) की दिक्कत हो सकती है।

Painkiller Side Effects: जरा से दर्द में खाते हैं पेन किलर तो हो जाएं सावधान,  दिल और लिवर को हो सकता नुकसान - Pain Killer Side Effects excess use of  painkiller may

क्या कहते हैं विशेषज्ञ? | Paracetamol Drawbacks in Hindi

डॉ प्राडा ने कहा पैरासिटामोल या एसिटामिनोफेन दवा के व्यापक उपयोग को देखते हुए, इसके जोखिमों में थोड़ी सी भी वृद्धि से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। हमें इसके इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि संभावित गंभीर दुष्प्रभावों के खतरे को कम किया जा सके। इस शोधपत्र में उन जैविक तंत्रों की भी पड़ताल की गई है जो एसिटामिनोफेन के उपयोग और इन विकारों के बीच संबंध की व्याख्या कर सकते हैं।

पैरासिटामोल का गर्भावस्था पर कैसे होता है असर? | Paracetamol Drawbacks in Hindi

शोधकर्ताओं ने बताया, अध्ययन में पाया गया है कि पैरासिटामोल, प्लेसेंटल बैरियर को पार कर सकता है। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को ट्रिगर करने, हार्मोन्स को बाधित करने और एपिजेनेटिक परिवर्तन पैदा कर ये भ्रूण के मस्तिष्क के विकास में बाधा डाल सकता है। हाल के दशकों में दुनियाभर में ऑटिज्म और एडीएचडी के मामलों में वृद्धि देखी गई है। अनुमान है कि इसका खतरा आने वाले वर्षों में और भी बढ़ सकता है, इसलिए इन निष्कर्षों का सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति, नैदानिक दिशानिर्देशों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।

इस चीज के साथ भूल कर भी न करें पैरासिटामोल का सेवन, झेलने पड़ सकते हैं  नुकसान | Patrika News | हिन्दी न्यूज

गर्भवती महिलाएं दवाओं के इस्तेमाल को लेकर बरतें सावधानी | Paracetamol Drawbacks in Hindi

अध्ययनकर्ताओं की टीम ने कहा, अध्ययन यह नहीं दर्शाता है कि पैरासिटामोल सीधे तौर पर शिशुओं में तंत्रिका-विकास संबंधी विकार पैदा करता है, फिर भी प्राप्त साक्ष्य इस संबंध को पुष्ट करते हैं ये उन स्थितियों को जरूर ट्रिगर कर सकता है, जिससे बच्चों में खतरा अधिक हो सकता है।  अध्ययन के लेखकों ने गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर की सलाह पर ही पैरासिटामोल का सावधानीपूर्वक और सीमित उपयोग करने का सुझाव दिया है। डॉक्टर भी इसको अधिक प्रिस्क्राइब करने से बचें। विशेषज्ञों ने कहा, निष्कर्षों की पुष्टि के लिए और अधिक अध्ययनों की आवश्यकता है, जिससे इन संबंधों को और विस्तार से समझा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button