गर्मियों में सुबह-सुबह चाय से करेंगे दिन की शुरुआत तो सेहत को झेलने पड़ जाएंगे कई नुकसान

देश में कुछ लोग अक्सर सुबह-सुबह चाय पीकर फ्रेश होने के लिए जाते हैं तो वहीं, कुछ लोगों की नींद ही चाय पीने के बाद खुलती है। बता दें कि सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीने की आदत आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। अगर आपने अपनी इस आदत को नहीं सुधारा तो आप बहुत जल्द सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का शिकार बन सकते हैं।
चाय में कैफीन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यकारणजह है कि खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। कैफीन आपकी बॉडी को डिहाइड्रेट कर सकती है। सुबह-सुबह शरीर में पहले से ही पानी की कमी होती है, उसके ऊपर से चाय पीना डिहाइड्रेशन के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकता है।

गट हेल्थ के लिए नुकसानदायक
लोग भले ही पेट साफ रखने के लिए सुबह-सुबह चाय पीते हों, लेकिन सच तो ये है कि खाली पेट चाय पीने से आपकी गट हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। सुबह-सुबह चाय पीने से एसिडिटी, गैस और ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
शरीर में पैदा हो सकती है गर्माहट
चाय की तासीर गर्म होती है। इसलिए सुबह-सुबह चाय का सेवन करने की वजह से आपके शरीर में गर्माहट पैदा हो सकती है। जबकि, गर्मियों में शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बॉडी के अंदर ठंडक पहुंचाना जरूरी होता है।
यह भी पढ़ें: फावा बीन्स से सेहत को मिलते हैं चौतरफा फायदे, जानिए कैसे?
बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर
अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है तो सुबह-सुबह चाय बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए। चाय में पाए जाने वाले तत्व आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हार्ट अटैक के खतरे को भी बढ़ा सकती है।