Saree Draping Tips in Pregnancy: महिला के लिए गर्भावस्था के दिन हर बेहद खास होते हैं। इन नौ महीनों में वो अपनी जिंदगी के ऐसे पलों को जीती हैं, जो होते तो बेहद खास हैं, लेकिन इनमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भारतीय महिलाओं की बात करें, तो गर्भावस्था में उन महिलाओं को काफी परेशानी होती है, जो हमेशा साड़ी पहनती हैं। प्रेगनेंसी में सूट पहनना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है साड़ी बांधना। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर महिलाओं को ये समझ ही नहीं आता कि वो पेटीकोट किस तरह से पहनें। हम यहां आपको बताएंगे कि गर्भावस्था में पेटीकोट कैसे पहनना चाहिए, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो।
पेटीकोट को ज्यादा टाइट नहीं बांधना है | Saree Draping Tips in Pregnancy
गर्भावस्था के दौरान कभी भी पेटीकोट को ज्यादा टाइट नहीं बांधना चाहिए। इसकी वजह से पेट पर काफी दबाव पड़ता है। इसकी वजह से असहज महसूस होता है। इसलिए यदि नाड़े वाला पेटीकोट पहन रही हैं तो इसे थोड़ा ढीला ही बांधें।
गर्भावस्था में लो-वेस्ट पेटीकोट को कहें न | Saree Draping Tips in Pregnancy
आज-कल लड़कियों को लो-वेस्ट पेटीकोट पहनने में अच्छा लगता है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। गर्भावस्था में हमेशा पेटीकोट को नाभि के ऊपर हल्के से बांधें। इससे साड़ी का वजन पेट पर न आकर कमर और कूल्हों पर बराबर बंटेगा।

कंफर्ट पर जरूर ध्यान दें |Saree Draping Tips in Pregnancy
भले ही गर्भावस्था में पेटीकोट को लो-वेस्ट नहीं बांधना चाहिए, लेकिन इसे इतना ऊंचा भी न बांधे कि साड़ी देखने में अजीब दिखे। बंप के साइज के अनुसार सही हाइट पर बांधें, जिससे आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों मिले।
करें इलास्टिक वाले पेटीकोट का चयन | Saree Draping Tips in Pregnancy
वैसे तो पेटीकोट में नाड़े वाला पेटीकोट टाइट करने से पेट पर दबाव बढ़ सकता है, इसलिए इलास्टिक वाला मेटरनिटी पेटीकोट या लूज फिटिंग स्कर्ट पहनें। यह ज्यादा आरामदायक होगा और मूवमेंट में कोई परेशानी नहीं होगी।

मैटरनिटी पेटीकोट चुनें | Saree Draping Tips in Pregnancy
बाजार में आजकल गर्भावस्था के हिसाब से खास पेटीकोट तैयार होते हैं। ऐसे में आप उन्हें खरीद कर आराम से साड़ी कैरी कर सकती हैं। ए लाइन पेटीकोट में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित न हो। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप गर्भावस्था के दौरान भी साड़ी को आराम और आत्मविश्वास के साथ पहन सकती हैं।