ग्रूमिंग टिप्सपरवरिशस्वास्थ्य और बीमारियां

अगर आपका बच्‍चा भी खाते समय मुंह से निकालता है ‘बबल्स’ तो जरूर पढ़ लें ये खबर, जानें अच्छा है या बुरा?

अगर आपका या आपके घर में मौजूद कोई छोटा बच्चा कुछ खाते या दूध पीते समय मुंह से झाग या बुलबुले (Bubbles) निकालता है तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। कई माता-पिता इस चीज को देखकर डर जाते हैं कि कहीं यह किसी बीमारी का लक्षण तो नहीं। उनके मन में कई सवाल उठने लगते हैं, जैसे- क्या बच्चा दूध निगल नहीं पा रहा, क्या उसे सांस लेने में कोई दिक्कत हो रही है?

ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि बच्चे के मुंह से बबल्स निकलना सामान्य है या नहीं। आपको या आपके परिवार के सदस्‍यों को किन परिस्थितियों में सतर्क हो जाना चाहिए और किस तरह की देखभाल से आप इस समस्या से बच सकते हैं।

बच्‍चे में मुंह में क्‍यों बनते हैं ये बबल्स‘?

छोटे बच्चों का मुंह और पाचन तंत्र जब पूरी तरह विकसित नहीं होता है, तब खाने या दूध पीने के दौरान अगर हवा अंदर चली जाए तो वो मुंह से बुलबुले (Foam) बनकर बाहर आ सकती है। कई बार बच्चा खाने के साथ खेलने लगता है और हवा अंदर जाती है। कुछ बच्चे दूध या पानी पीते समय मुंह से ‘बबल्स’ बनाते हैं, जैसे- खेल रहे हों।

बच्चों के मुंह से बबल्स बनना नॉर्मल है या नहीं?

पेडियाट्रिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर बच्चा एक्टिव है, अच्छी नींद ले रहा है, उसका वजन सही तरह बढ़ रहा है और बुखार, उल्टी या डायरिया जैसी समस्याएं नहीं हैं तो ऐसा होना नॉर्मल है। ये अक्सर Oral Motor Development का हिस्सा होता है। लेकिन, अगर बच्चा बबल्स के साथ बार-बार खांसता है, उसे दूध निगलने में दिक्कत हो रही है, मुंह से लगातार झाग निकल रहा है, बच्चे का रंग नीला पड़ रहा है या सांस फूल रही है तो यह चिंता की बात है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

बहुत तेजी से खाना देने पर बच्चा हवा निगल सकता है।

हर फीडिंग के बाद बच्चे को डकार दिलाना जरूरी है।

लेटे हुए बच्चे को खिलाना बबल्स और चोकिंग का कारण बन सकता है।

कुछ बच्चे सिर्फ मस्ती में भी बबल्स बनाते हैं, ये विकास का हिस्सा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button