निमोनिया के लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें बचाव के तरीके

निमोनिया (Pneumonia), फेफड़ों में होने वाला एक संक्रमण है। निमोनिया बैक्टीरिया, वायरस या फिर फंगस की वजह से हो सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बीमारी का शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग होते हैं। हालांकि, निमोनिया किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है।
निमोनिया के सामान्य लक्षण (Symptoms of Pneumonia)
खांसी या फिर बुखार जैसे लक्षण निमोनिया की तरफ इशारा कर सकते हैं। अगर आपको ठंड लग रही है तो आपको इस तरह के लक्षण को नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए। दिन भर बहुत ज्यादा थकान महसूस होना या फिर एनर्जी की कमी महसूस होना खतरे का संकेत साबित हो सकता है।

सांस लेने में तकलीफ
क्या आपको सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है या फिर आपके सीने में दर्द हो रहा है? अगर हां तो हो सकता है कि आप इस बीमारी का शिकार बन गए हों। सिर में दर्द होना भी निमोनिया की तरफ इशारा कर सकता है। इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द होना, इस तरह का लक्षण भी इस गंभीर बीमारी का संकेत साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इलायची के दाने खाने से महीनेभर में दूर हो जाएंगी कई समस्याएं, एक दिन में इतने खाएं
ध्यान देने वाली बात
मतली या फिर उल्टी भी निमोनिया का लक्षण हो सकती है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं, तो आपको समय रहते सावधान हो जाना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जल्द से जल्द इस बीमारी को डिटेक्ट कर इसका इलाज शुरू करना बेहद जरूरी होता है। इस तरह के लक्षणों को मामूली समझकर इन पर ध्यान न देना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।