ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसस्वास्थ्य और बीमारियां

दिमाग की Memory Power को बढ़ाएं, डाइट में शामिल कर ये चीज खाएं

अगर आपकी मेमोरी भी कमजोर हो रही है तो आपको इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए। याददाश्त कमजोर होने की वजह से डिमेंशिया जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी कई गुना बढ़ सकता है। मेमोरी को बूस्ट करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल और डाइट प्लान में थोड़े बहुत बदलाव करने की जरूरत है।याददाश्त बढ़ाने के लिए आप पोषक तत्वों से भरपूर कुछ चीजों का सेवन करना शुरू कर सकते हैं।

ग्रीन लीफी वेजिटेबल्स को मेमोरी के लिए फायदेमंद माना जाता है। दादी-नानी के जमाने से मोमोरी को बूस्ट करने के लिए अखरोट खाने की सलाह दी जाती रही है। बेरीज या फिर फैटी फिश भी याददाश्त बढ़ाने में मदद कर सकती हैं। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से इन चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी है।

फिजिकल एक्टिविटी जरूरी

दिमाग की फिटनेस के लिए बॉडी को फिट बनाए रखना भी जरूरी है। रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी करने से दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होता है, जिसके कारण आपकी मेमोरी को बूस्ट किया जा सकता है। फिजिकल एक्टिविटी के अलावा मेडिटेशन को अपने डेली रूटीन में शामिल करके याददाश्त को तेज किया जा सकता है।

दिमाग को तेज करने वाले गेम्स

याददाश्त बढ़ाने के लिए आप कुछ गेम्स की मदद भी ले सकते हैं। पजल्स सॉल्व करने या फिर माइंड गेम्स खेलने की आदत मेमोरी बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकती हैं। डिमेंशिया जैसी बीमारी के खतरे को कम करने के लिए भी इस तरह के गेम्स खेले जा सकते हैं। इस तरह की छोटी-छोटी टिप्स को रेगुलरली फॉलो कर आप अपनी याददाश्त को तेज कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button