Uric Acid में प्रोटीन से भरपूर चना खाना फायदेमंद है या नुकसानदायक? जानें जरूर

अक्सर लोगों में हाई यूरिक (High Uric Acid) की समस्या समय के साथ बेहद गंभीर रूप लेनी लगती है। जब शरीर में यूरिक एसिड बढ़ता है तो इसकी पथरियां आपकी किडनी में जमा होने लगती है। इसके अलावा ये शरीर के तमाम अंगों को भी प्रभावित करने लगता है, जैसे कि ये हड्डियों के बीच पथरियों के रूप में जमा हो जाता है और सूजन का कारण बनने लगता है। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि आप हाई प्रोटीन वाले फूड्स के सेवन से बचें।
क्या हाई यूरिक में चना खा सकते हैं?
इसका जवाब है- नहीं। अगर किसी को हाई यूरिक एसिड की समस्या है तो उसे चना, चने की दाल और चने की बनी तमाम चीजों को खाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए कि चने में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ती है। इतना ही नहीं, अगर किसी को पहले से ही हाई यूरिक एसिड की समस्या है तो चना खाना सूजन को ट्रिगर कर सकता है और दर्द का कारण बन सकता है। तो इन तमाम कारणों से आपको हाई यूरिक एसिड में चना खाने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ये 5 चीजें खाते ही दूर हो जाएंगी पाचन से जुड़ी सारी समस्याएं, आजमा कर देखिए
अगर खाएं तो कैसे खाएं?
अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो आपको चने को बिलकुल कम मात्रा में खान चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि इसे अंकुरित करके या फिर इस उबालकर खाएं। इस तरह से चने में फाइबर की मात्रा बढ़ती है, जोकि पाचन क्रिया को इतना तेज कर देता है कि चने में मिलने वाला प्रोटीन पच जाता है। साथ ही ये मल में थोक जोड़ने का काम करता है, जिससे पेट साफ होता है, प्यूरिन मल के साथ बाहर निकल जाता है और यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। पहले तो चना खाने से परहेज करें और अगर आप खा भी रहे हैं तो इन बातों का ख्याल रखें। ऐसे करना आपको यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इसकी जगह आप मूंग जैसी दाल का सेवन कर सकते हैं।