स्वास्थ्य और बीमारियां

Covid-19 से भी ज्यादा खतरनाक है चीन में फैली बीमारी? आप भी जान लें सबकुछ

चीन में कोविड-19 महामारी की शुरुआत हुई थी, जिसका प्रकोप पूरी दुनिया ने झेला था। अब इसके पांच साल बाद चीन में ही इन दिनों गंभीर बीमारी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का कहर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्‍ट्स के जरिए पता चलता है कि वायरस तेजी से फैल रहा है। कुछ लोगों का तो दावा है कि अस्पताल और श्मशान घाटों में भीड़भाड़ है। ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इन्फ्लूएंजा ए, HMPV, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 समेत कई वायरस फैल रहे हैं।

यहां तक कि यह दावा भी किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। HMPV फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और यह कोविड-19 जैसे लक्षण भी दिखा सकता है। वायरस के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बड़ा दावा

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर ‘SARS-CoV-2 (कोविड-19)’ नामक यूजर द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया है- “चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरसों के प्रकोप का सामना कर रहा है, जिससे अस्पताल और श्मशान घाटों पर भीड़भाड़ दिख रही है। बच्चों के अस्पताल विशेष रूप से बढ़ते निमोनिया और ‘व्हाइट लंग’ मामलों से परेशान हैं।”

इसी बीच रॉयटर्स की एक खबर में कहा गया है कि चीन के बीमारी कंट्रोल अथॉरिटी ने शुक्रवार को कहा कि निमोनिया पर निगरानी के लिए एक खास कमेटी बनाई गई है, जिसमें सर्दियों के दौरान कुछ श्वसन रोगों के मामलों में वृद्धि होने की उम्मीद है, पांच साल पहले जब कोविड-19 का कारण बनने वाला नया कोरोना वायरस पहली बार सामने आया था।

क्‍या है एचएमपीवी वायरस? (What is HMPV Virus?)

ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस एक RNA वायरस है। यह न्युमोवायरिडे फैमिली के मेटापन्यूमोवायरस क्लास से जुड़ा हुआ है। साल 2001 में पहली बार डच रिसर्चर ने इसकी खोज की थी। अध्ययनों से पता चला है कि ये वायरस कम से कम 60 साल से मौजूद है। यह एक सामान्य सांस से जुड़ी समस्या है, जो पूरी दुनिया में फैल चुकी है। यह मुख्य तौर से खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों से एक-दूसरे में फैसला है। चीन के CDC की वेबसाइट के मुताबिक, इस वायरस का संक्रमण काल 3 से 5 दिनों का है। HMPV से होने वाले प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बार-बार के संक्रमणों को रोकने के लिए काफी कमजोर होती है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लक्षण (Symptoms of HMPV)

कोरोना जैसे लक्षण

सर्दी-जुकाम

बुखार और खांसी

किसे है सबसे ज्यादा खतरा?

HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चे और बुजुर्गों को है। कोरोना में भी इन्हीं दोनों में ज्यादा दिक्कतें देखने को मिली थी। इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन में अलर्ट रहने को कहा गया है। सभी से साफ-सफाई रखने और बिना मास्क बाहर न जाने की अपील की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button