ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

लगातार बढ़ रहा Weight? कहीं आपकी ये 6 आदतें तो जिम्मेदार नहीं?

Weight Gaining Habits in Hindi: हेल्दी डाइट लेने, जिम जाने और मीठे से परहेज करने के बावजूद, कई लोग बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं. इसकी वजह कोशिशों की कमी नहीं, बल्कि रोमर्रा की आदतें हो सकती हैं जो चुपचाप वेट लॉस टारगेट को नुकसान पहुंचाती हैं. मोटापा घटाने के लिए कई बातों का ख्याल रखना होता है, जो सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज से कहीं ज्यादा होती है. आइए जानते हैं कि वजन कम करने के दौरान किन गलतियों पर लोगों की नजर नहीं जाती.

नाश्ता छोड़ना (Skipping Breakfast)

दिन का पहला भोजन छोड़ने से मेटाबॉलिज्म और ब्लड शुगर का लेवल डिस्टर्ब होता है, जिससे भूख बढ़ाने वाले हार्मोन बढ़ते हैं. इससे अक्सर दिन में बाद में कैलोरी रिच फूड्स का ज्यादा सेवन होता है, जो वजन बढ़ाने में अहम रोल अदा करता है.

जल्दी खाना खाना (Eating Too Fast)

10 मिनट से कम टाइम में खाना खत्म करने से शरीर को पेट भरने का अहसास कराने के लिए पर्याप्त समय (आमतौर पर 15-20 मिनट) नहीं मिलता है. इससे पेट भरा हुआ महसूस होने से पहले हद से ज्यादा कैलोरी का सेवन होता है. जो अनजाने में वजन को बढ़ाता है.

जानें वेट फ्लकचुएशन के 5 कॉमन कारण। - Jane weight fluctuation ke 6 common  Karan. | HealthShots Hindi

स्वीट ड्रिंक्स पीना (Sweet Drinks)

सोडा, एनर्जी ड्रिंक और मीठी कॉफी की हर सर्विंग 25-40 ग्राम चीनी होती है. ये छिपा हुआ शुगर इंसुलिन को बढ़ाता हैं और फैट का स्टोरेज करता है, वो भी बिना असल भूख को शांत किए.

स्नैक्स (Snacks)

टीवी देखते हुए या मल्टीटास्किंग करते हुए स्नैक्स खाने से भूख को लेकर अवेयरसनेस कम हो जाती है. ये अनजाने में स्नैकिंग करने से प्रोसेस्ड फूड और बेवजह की कैलोरी का इनटेक बढ़ जाता है.

Weight Gain Causes: कम खाने के बाद भी बढ़ता जा रहा है वजन, तो ये 7 आदतें  हैं इसके लिए जिम्मेदार | DNA HINDI

नींद की कमी (Lack of Sleep)

रोजाना 7-8 घंटे से कम नींद लेने से भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन ग्रेलिन और लेप्टिन डिस्टर्ब होते हैं. ये असंतुलन चीनी और रिफाइंड कार्ब्स की क्रेविंग्स को बढ़ाता है.

क्रोनिक स्ट्रेस (Chronic Stress)

हद से ज्यादा तनाव से कोर्टिसोल का लेवल बढ़ जाता है, जिससे भूख बढ़ती है और फैट जमा होता है, खासकर पेट के आसपास. इससे मेटाबॉलिक डिसऑर्डर का खतरा बढ़ जाता है.

इन 6 आदतों से हमेशा कम ही रहेगा आपका वजन, बार-बार Weight Loss करने की नहीं  होगी टेंशन | 6 Habits to maintain weight and essential for permanent weight  loss

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button