जानें किडनी या फिर गॉलब्लैडर की पथरी होती है ज्यादा खतरनाक?, दिखते हैं ऐसे लक्षण

आजकल अधिकतर लोगों को शरीर में पथरी बनने की समस्या हो रही है। इसका दर्द बहुत ही असहनीय होता है। पेट और पीठ के हिस्से में तेज दर्द उठता है, जिस कारण से पीड़ित की हालत खराब हो सकती है। बीते कुछ सालों में किडनी (Kidney) और पित्त की थैली (Gallbladder) में पथरी की समस्या काफी तेजी से बढ़ी है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब शरीर में मिनरल्स, सॉल्ट जमकर पत्थर बन जाता है तो उसे पथरी (Stone) कहते हैं। ऐसे लोग जिनके यूरिन में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है या जो पानी कम पीते हैं, उन्हें पथरी होने का खतरा अधिक होता है। किडनी और गॉलब्लैडर के अलावा पथरी यूरिनरी ब्लैडर, पित्त या लार ग्रंथि में भी बन सकती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि किडनी और गॉलब्लैडर में से कहां की पथरी अधिक खतरनाक होती है, इनकी पहचान कैसे की जा सकती है?

किडनी की पथरी (Kidney Stone)
किडनी में स्टोन काफी आम समस्या है। दरअसल, किडनी शरीर से गंदगी बाहर निकालने का काम करता है। यह शरीर से हानिकारक केमिकल्स यूरिन के जरिए बाहर निकाल देता है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से किडनी में छोटे-छोटे स्टोन बनने लगते हैं। कई लोगों में ये स्टोन यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर आ जाते हैं, लेकिन कई लोगों में ये स्टोन बड़े हो जाते हैं और यूरिन का रास्ता ही रोक सकते हैं, जिसकी वजह से यूरिन में ब्लड आ सकता है।
किडनी में पथरी के लक्षण (Kidney Stone Symptoms)
पेट-पीठ में दर्द
बार-बार पेशाब आना
पेशाब के दौरान दर्द होना
बुखार
उल्टी
यह भी पढ़ें: बीमारियों का खतरा बढ़ा रहे मार्केट में मिलने वाले एनर्जी ड्रिंक्स, बच्चे ही नहीं बड़ों के लिए भी नुकसानदायक
गॉलब्लैडर स्टोन (Gallbladder Stone)
पित्ताशय यानी गॉलब्लैड का मुख्य काम शरीर में फैट को पचाना है। जब शरीर के अंदर रेड ब्लड सेल्स की ज्यादा टूट-फूट होने लगती है तो बिलीरुबिन नाम का पदार्थ बन जाता है। खून में इसकी ज्यादा मात्रा होनेसे पित्त में पथरी बन सकती है। अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो ऑपरेशन की जरूरत भी पड़ सकती है।

गॉलब्लैडर स्टोन के लक्षण (Gallbladder Stone Symptoms)
पेट में दाईं तरफ ऊपर की ओर दर्द होना
कंधे के ब्लेड में दर्द
छाती में दर्द
उल्टी और मतली
पीलिया
दर्द के साथ ठंड लगना।