दो मिनट के टेस्ट में Lifestyle रोग होंगे डिटेक्ट! ऐसे रखें खुद जवान

जगलिंग (Juggling) से माइंड और मसल्स कनेक्शन बेहतर होता है। इस प्रैक्टिस से मसल्स की मेमोरी बढ़ती है, जिससे बॉडी रिफ्लेक्शन इम्प्रूव होता है। एक ऐसा भी टेस्ट होता है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि आपकी सेहत कितना स्माइल कर रही है। सबसे पहले हथेलियों के बीच बॉल पकड़कर जोर से दबाएं। अब एक हाथ से बॉटल के ढक्कन को खोलने का प्रयास कीजिए। इस टेस्ट से आपकी हेल्थ का स्टेट्स पता चल सकता है।
अगर आपको इस एक्टिविटी को करने में कोई दिक्कत नहीं हुई तो ये अच्छी बात है। लेकिन, ये एक्टिविटी सबके लिए उतनी आसान नहीं है, क्योंकि हर किसी की ग्रिप अच्छी नहीं होती। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाथों की मजबूत पकड़ अच्छी सेहत का संकेत है, जबकि हैंड ग्रिप का कमजोर होना हाथों में कंपन जैसी छोटी-बड़ी परेशानियों का इंडीकेशन है।अगर आप इस टेस्ट में पास नहीं हो पाए हैं तो आपको इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए, वरना हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, पार्किंसंस और न्यूरो से जुड़ी बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है।

कई बीमारियों का हो सकता है संकेत
हाथों की ढीली पकड़ बॉडी में डेफिशिएंसी, न्यूट्रिशन की कमी के साथ-साथ कई दूसरी बीमारियों का सिग्नल भी हो सकती है। वहीं, मजबूत पकड़ का मतलब है कि पूरे शरीर में मांसपेशियों की मजबूती, अच्छा ब्लड सर्कुलेशन, बेहतर कार्डियो वास्कुलर सिस्टम है। हेल्दी लाइफ स्टाइल के बाद भी बढ़ती उम्र में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, स्पाइनल-सर्वाइकल प्रॉब्लम या फिर शुगर-बीपी-थायरॉइड की वजह से मसल्स कमजोर होने लगते हैं।
कमजोर मसल्स की वजह
शरीर में खून की कमी
नसों पर दबाव
जेनेटिक डिसऑर्डर
ऑटो इम्यून डिजीज
संक्रमण
यह भी पढ़ें: देर रात जागने की है आदत तो हो जाएं सावधान, मोटापा सहित इन बीमारियों को दे रहे दावत
मांसपेशियों के दर्द का उपाय
पैदल चलें
रोज दूध पिएं
ताजा फल खाएं
हरी सब्जियां खाएं
ज्यादा देर न बैठें
मोटापा घटाएं
वर्कआउट करें
जंक फूड से परहेज करें।