वेब स्टोरीज

Lucknow KGMU News: शिक्षक संघ ने निकाला शांतिपूर्ण मार्च, आतंकवाद के खिलाफ सरकार से की बड़ी डिमांड

Lucknow KGMU News: कश्मीर के पहलगाम में बीती 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गयी सामूहिक नृशंस हत्या के विरोध में केजीएमयू शिक्षक संघ द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक (केजीएमयू के मुख्य द्वार) से होते हुए शहीद स्मारक तक शांति मार्च निकाला गया। इस मार्च में केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भी सम्मिलित होकर पूरे देश से आतंकवाद से लड़ने का आवाह्न किया एवं मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना प्रकट की।

Lucknow KGMU News: शिक्षक संघ ने निकाला शांतिपूर्ण मार्च, आतंकवाद के खिलाफ सरकार से की बड़ी डिमांड

केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने शांतिपूर्ण मार्च का किया संचालन

शांतिपूर्ण मार्च का संचालन केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. केके सिंह द्वारा शिक्षकों, छात्रों व अन्य कर्मचारियों की भावनाएं को देखकर किया गया। मार्च में शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अनित परिहार, डॉ. अविनाश अग्रवाल, डॉ. बीके ओझा, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव, डॉ. पवित्र रस्तोगी, डॉ. सुहैल, डॉ. अमरीश कुमार, डॉ. यूएस पाल, डॉ. विश्वजीत सिंह, आरडीए के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांश सिंह व डॉ. ओझा, कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह, महामंत्री अनिल कुमार, नर्सिंग एशोसिएशन की यदुनंदनी व प्रदीण गंगवार आदि द्वारा अपने संगठन के लोगों के साथ लगभग एक हजार की संख्या में शहीद स्मारक तक मार्च में भागीदारी की।

सरकार से की गई बड़ी डिमांड

शहीद स्मारक पहुंच कर सभा को डॉ. केके सिंह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. हैदर अब्बास, डॉ. ईशा जफा, डॉ. भास्कर अग्रवाल, विकास सिंह व प्रवीण गंगवार आदि द्वारा सम्बोधित किया गया, जिसमें सभी ने आतंकियों की कायराना हरकत की निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद से मजबूती से लड़ने एवं पाकिस्तान को सबक सिखाने का अनुरोध किया। देश की एकता व अंखडता पर कोई दुश्मन आंख उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके और किसी भी गद्दार को न बक्शा जाए। सभा को सम्बोधन के बाद उपस्थित सभी लोगों ने आंतकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि हेतु दो मिनट की मौन रखने के उपरांत सभा का विसर्जन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button