Lucknow Lokbandhu Hospital: हृदय रोगियों को मिलेगा लाभ, लोकबंधु अस्पताल को मिली ईको प्रोब मशीन

Lucknow Lokbandhu Hospital News। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा आमजन को मिल रहा है। इसी बीच उद्योगपतियों द्वारा भी स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाई जा रही है। सोमवार को इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर लोकबंधु राज नारायण अस्पताल के लिए एक ईको प्रोब मशीन भेंट की। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस अवसर पर उनका आभार जताते हुए कहा है समाजसेवियों की भूमिका प्रदेश के विकास में सदैव अग्रणी रही है। उद्योग जगत के सभी बंधु प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में अपना योगदान समय-समय पर देते रहते हैं जिससे प्रदेश निरंतर आर्थिक उन्नति की दिशा में बढ़ रहा है।

हृदय रोगियों को मिलेगी राहत: डॉ अजय शंकर त्रिपाठी | Lucknow Lokbandhu Hospital News
वहीं इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी राजधानी के मरीजों को मिलने वाले लाभ को देखते हुए उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। लोकबंधु राज नारायण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस मशीन के जरिए लोक बंधु में आने वाले हृदय रोगियों को काफी राहत मिलेगी। इससे मरीजों को उनके हृदय की जांच में काफी मदद मिलेगी। अभी मरीज को इसके लिए बाहर जाना पड़ता था और इस जांच के लिए लगभग ढ़ाई से तीन हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता था परंतु अब इस जांच को अस्पताल में नि:शुल्क जांच करके लोगों को लाभ दिया जाएगा।
डॉक्टरों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण | Lucknow Lokbandhu Hospital News
डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए एक डॉक्टर को विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके लिए पीजीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल चिकित्सक द्वारा जल्द ही लोकबंधु अस्पताल में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।