गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Mental Health: सर्दियों में मेंटल हेल्थ का रखें खास ख्याल, ये 5 उपाय आएंगे आपके काम

Mental Health: सर्दियों का मौसम जहां ठंड और आराम लेकर आता है, वहीं कई लोगों के लिए यह मानसिक परेशानी की वजह भी बन जाता है. इस मौसम में थकान, सुस्ती, अकेलापन और मन उदास रहने जैसी शिकायतें आम हो जाती हैं. दिन छोटे होने और धूप कम मिलने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है, जिसका सीधा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. कई बार बिना किसी बड़ी वजह के मन भारी और नकारात्मक सोच हावी होने लगती है.

सर्दियों में मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ने की सबसे बड़ी वजह धूप और शारीरिक गतिविधि की कमी मानी जाती है. कम धूप मिलने से शरीर में खुशी से जुड़ा हार्मोन सेरोटोनिन घटने लगता है. वहीं ठंड के कारण लोग घर से बाहर कम निकलते हैं, जिससे एक्सरसाइज और सामाजिक गतिविधियां भी कम हो जाती हैं. इसका नतीजा यह होता है कि व्यक्ति खुद को सुस्त, चिड़चिड़ा और अकेला महसूस करने लगता है.

जर्नल लिखना | Mental Health

इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए पहला आसान उपाय है ग्रैटिट्यूड जर्नल लिखना. रोजाना रात को कुछ मिनट निकालकर दिनभर की उन बातों को लिखें, जिनके लिए आप आभारी हैं. यह आदत सोचने के नजरिए को बदलती है और दिमाग को सकारात्मक दिशा देती है. धीरे-धीरे नकारात्मक विचारों की जगह संतोष और शांति महसूस होने लगती है.

प्रकृति और पौधों से जुड़ाव | Mental Health

दूसरा जरूरी उपाय है प्रकृति और पौधों से जुड़ाव बढ़ाना. घर में हरे-भरे पौधे लगाना, सुबह की धूप में कुछ देर बैठना या खुली हवा में टहलना मन को राहत देता है. प्राकृतिक रोशनी और हरियाली तनाव कम करती है और मूड को बेहतर बनाती है. अगर बाहर जाना संभव न हो, तो खिड़की के पास बैठकर भी धूप का लाभ लिया जा सकता है.

घर की सफाई और अव्यवस्था कम करना | Mental Health

तीसरा उपाय है घर की सफाई और अव्यवस्था कम करना. बिखरा हुआ माहौल अक्सर दिमाग को भी अस्थिर कर देता है. जब घर साफ और व्यवस्थित होता है, तो मन भी हल्का और शांत महसूस करता है. गैरजरूरी सामान हटाने से मानसिक दबाव कम होता है और काम पर ध्यान लगाना आसान हो जाता है.

सामाजिक जुड़ाव और सकारात्मक माहौल | Mental Health

अंतिम और बेहद जरूरी उपाय है सामाजिक जुड़ाव और सकारात्मक माहौल बनाए रखना. सर्दियों में खुद को लोगों से अलग न करें. परिवार और दोस्तों से बातचीत करें, फोन या वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में रहें. साथ ही हल्की खुशबू वाली अगरबत्ती या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी मन को सुकून देता है. इन आसान उपायों को अपनाकर सर्दियों में भी मानसिक सेहत को संतुलित और मजबूत रखा जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button