स्वास्थ्य और बीमारियां

मुंह में छाले होना भी हो सकता है Cancer का लक्षण, खबर पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

अक्सर कई लोगों के मुंह में छोटे-छोटे छाले उभर आते हैं। उनको लगता है कि दो-चार दिन में ठीक हो जाएंगे। कोई घरेलू नुस्खा आजमाते हैं या फिर बाजार से कोई मरहम ले आते हैं। मगर, ये मामूली लगने वाले छाले किसी गंभीर बीमारी की दस्तक भी हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, कई बार मुंह के छाले कैंसर का संकेत भी कर सकते हैं।

मुंह के छाले आमतौर पर वायरल इंफेक्शन, विटामिन बी12 या आयरन की कमी, तनाव, हार्मोनल बदलाव के कारण होते हैं। ये कुछ दिनों में अपने आप ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन, अगर कोई छाला 2 हफ्ते से ज्यादा समय तक बना रहे, उसमें दर्द न हो, वह सख्त हो जाए या बार-बार एक ही जगह पर हो रहा हो तो इस पर ध्यान देना जरूरी है।

कब सतर्क होना चाहिए?

छाले जो 2 हफ्ते से ज्यादा समय तक ठीक न हों।

मुंह के किसी हिस्से में गांठ या मोटापन महसूस होना।

जीभ, गाल या होंठों पर सफेद या लाल धब्बे।

निगलने में तकलीफ या आवाज बदल जाना।

किसी खास जगह पर बार-बार छाले निकलना।

मुंह का कैंसर क्यों होता है?

मुंह के कैंसर के मुख्य कारणों में तम्बाकू चबाना, धूम्रपान, शराब का अधिक सेवन, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) संक्रमण और साफ-सफाई की कमी शामिल हैं। इसके अलावा, लगातार गर्म भोजन या मसालेदार चीज़ें खाने से भी मुंह की अंदरूनी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

बचाव के उपाय

धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन पूरी तरह बंद करें।

शराब का सेवन सीमित करें।

भरपूर संतुलित आहार लेना जरूरी है।

नियमित रूप से दंत चिकित्सक से चेकअप करवाएं।

मुंह की सफाई पर विशेष ध्यान दें

छोटे से दिखने वाले छाले को हल्के में लेना कई बार भारी पड़ सकता है। जरूरी नहीं है कि हर छाला कैंसर का लक्षण हो, लेकिन बार-बार होने वाले या न भरने वाले घावों को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है। समय पर जांच और इलाज से किसी भी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button