Navjot Singh Siddhu ने किया दावा! इन देसी चीजों के सेवन से पत्नी Navjot Kaur ने Stage 4 Cancer को दी मात

Navjot Singh Siddhu: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर फ्री होने की घोषणा कर दी। पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू अब पूरी तरह से कैंसर फ्री (Cancer Free) हो चुकी हैं। नवजोत कौर का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET) स्कैन कराया गया, जिसमें उनके कैंसर फ्री होने की जानकारी मिली है।
मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी को स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर था। डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन उनके हौसले और हिम्मत ने इस खतरनाक बीमारी को खत्म कर दिया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, इसके लिए उन्होंने लाइफस्टाइल और डाइट में काफी बदलाव किया और सिर्फ 40 दिन में कैंसर को मात दे दी।

नवजोत कौर को था Stage 4 Invasive Cancer
नवजोत कौर सिद्धू को स्टेज-4 इनवेसिव कैंसर था, उन्हें “रेयरेस्ट मेटास्टेसिस” के लिए ब्रेस्ट सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। नवजोत कौर 1 साल से ज्यादा समय से कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना किया। उन्होंने बताया कि कैसे डॉक्टरों ने तीसरी स्टेज के दौरान ही उम्मीद खो दी थी। नवजोर कौर ने कहा कि बेटे की शादी के बाद उनका कैंसर फिर से वापस आ गया था और उन्हें अपने बचने पर संदेह था। लेकिन उम्मीद कभी नहीं खोई बल्कि बहादुरी के साथ इस बीमारी का सामना किया।
नवजोत कौर सिद्धू ने कैंसर को दी मात
नवजोत कौर सिद्धू ने पटियाला के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया, जिसमें राजेंद्र मेडिकल कॉलेज जैसे अस्पताल शामिल हैं। कैंसर को मात देने में नवजोत कौर के रूटीन और लाइफस्टाइल ने अहम भूमिका निभाई। रिकवरी के वक्त सिद्धू और उनकी पत्नी ने अपनी दिनचर्या में नींबू पानी, कच्ची हल्दी, एप्पल साइडर विनेगर, नीम के पत्ते और तुलसी जैसी चीजों का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: कैसे होते हैं Cancer के शुरुआती लक्षण? इन संकेतों पर समय पर ध्यान देना जरूरी
इन चीजों का किया सेवन
नवजोत कौर सिद्धू ने अखरोट, चुकंदर, कद्दू, आंवला, अनार और विटामिन सी से भरपूर फल खाए। खाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसर चीजों को शामिल किया। खाना पकाने के लिए कोल्ड प्रेस्ड तेल जिसमें नारियल का तेल, मूंगफली का तेल और बादाम के तेल का इस्तेमाल किया। दिन की शुरुआत लौंग, इलायची दालचीनी और गुड़ वाली चाय के साथ की।

लाइफस्टाइल और फास्टिंग को बताया असरदार
नवजोत कौर सिद्धू ने बताया कि कैंसर में खाने के समय में गैप रखें, मीठा न खाएं, कार्बोहाइट न खाएं तो कैंसर सेल्स अपने आप मरने लगते हैं। शाम 6 बजे तक खाना खा लें और अगले दिन 10 बजे नींबू पानी पीकर दिन की शुरुआत करें। इसके बाद 10- 12 नींम के पत्ते चबाकर खाएं। इस डाइट और लाइफस्टाइल को पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनाया, जिससे उनके फैटी लिवर की समस्या खत्म हो गई और साथ ही उन्होंने अपने 25 किलो वजन भी कम कर लिया।