ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां

डायबिटीज के नए लक्षण, युवाओं में शुगर बढ़ने पर दिख रहे ये संकेत

Diabetes Symptoms in Youth: डायबिटीज अब यह युवाओं और किशोरों को भी तेजी से अपना शिकार बना रही है. चिंता की बात यह है कि इसके लक्षण हमेशा सामान्य नहीं होते, बल्कि कई बार ये इतने हल्के या अजीब होते हैं कि लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. समय के साथ डायबिटीज के लक्षणों में नयापन देखने के लिए मिल रहा है. शुगर के नए मरीजों में दिखने वाले 8 ऐसे नए लक्षणों के बारे में यहां आप जान सकते हैं. 

Tambe Ke Bartan Main Paani Peene Ke Fayde | Drinking Water in Copper Utensils | Drinking Water

गर्दन या बगल की त्वचा पर काले धब्बे | Diabetes Symptoms in Youth

अगर गर्दन, बगल या शरीर की सिलवटों में मखमली, काले रंग के निशान दिखें तो इसे गंदगी या रगड़ का असर न समझें. यह एकेंथोसिस निग्रिकेन्स हो सकता है, जो इंसुलिन रेजिस्टेंस का संकेत है. यह टाइप 2 डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है.

मूड स्विंग | Diabetes Symptoms in Youth

छोटी सी बात पर गुस्सा करना, चिड़चिड़ापन, बार-बार मूड में बदलाव, यह सिर्फ मानसिक तनाव नहीं, बल्कि ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव का नतीजा भी हो सकता है.

मीठा खाने की क्रेविंग | Diabetes Symptoms in Youth

अगर किसी को खाना खाने के बाद भी बार-बार मीठा खाने की तलब लगती है, तो यह शरीर की इंसुलिन पर प्रतिक्रिया सही न होने का संकेत हो सकता है. यह डायबिटीज की बीमारी का जोखिम बढ़ाती है.

बार-बार फंगल इंफेक्शन या स्किन रैश | Diabetes Symptoms in Youth

अंडरआर्म्स, अंगुलियों के बीच या शरीर की नमी वाली जगहों पर बार-बार खुजली या लालिमा होना हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है. यह संकेत कई बार साधारण त्वचा समस्या समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

धुंधला दिखना | Diabetes Symptoms in Youth

अगर आंखों की रोशनी बार-बार धुंधली हो रही है और फिर ठीक हो जा रही है, तो यह स्क्रीन टाइम का नहीं, बल्कि ब्लड शुगर फ्लक्चुएशन का असर हो सकता है.

अचानक वेट लॉस | Diabetes Symptoms in Youth

बिना डाइट या एक्सरसाइज के ही तेजी से वेट लॉस होना शरीर के ग्लूकोज को न पचा पाने का नतीजा हो सकता है.

मुंह सूखना | Diabetes Symptoms in Youth

अगर गर्मी के अलावा भी बार-बार पानी पीने की जरूरत महसूस हो और मुंह हमेशा सूखा रहे, तो इसे हल्के में न लें. यह शरीर में बढ़े हुए ब्लड शुगर का असर हो सकता है.

थकान जो आराम से भी न जाए | Diabetes Symptoms in Youth

अगर नींद पूरी लेने के बाद भी थकान महसूस हो रही है, और कैफीन या आराम का भी असर न हो रहा हो, तो यह डायबिटीज से जुड़ी ऊर्जा की कमी का संकेत हो सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button