डैंड्रफ ही नहीं, इंफेक्शन से भी हो सकती है सिर में खुजली, जान लें लक्षण और बचने के तरीके

सिर में होने वाली खुजली को आयुर्वेद में खानपान से जोड़कर देखा जाता है। इसका मतलब है कि आप जो भी खाते हैं, उससे शरीर में वात, पित्त और कफ का बैलेंस बिगड़ सकता है। यही कारण सिर में खुजली की वजह बन सकता है। इसके अलावा सिर में खुजली होने की वजह रूसी, किसी शैंपू या तेल का रिएक्शन या फिर सिर में जूएं भी हो सकते हैं।
इसके अलावा कई बार सिर में इंफेक्शन होने पर भी खुजली होने लगती है। स्कैल्प पर सोरयासिस (Psoriasis), फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection), वाइव्स (Hives), एटोपिक डर्माटाइटिस (Atopic Dermatitis) जैसे इंफेक्शन होने से भी खुजली होने लगती है। आज के इस लेख में जानेंगे सिर में होने वाली खुजली को दूर करने के उपाय।

सिर में खुजली होने के लक्षण (Symptoms of Itchy Scalp)
सिर की त्वचा का रूखा होना
त्वचा पर जलन होना
त्वचा का लाल होना
लालिमा के साथ सूजन
सिर में सफेद पपड़ी
पस से भरे घाव
सिर में होने वाली खुजली को दूर करने के उपाय
नारियल का तेल
सिर में बहुत ज्यादा खुजली होने पर नारियल का तेल लगाएं। इससे सिर की त्वचा यानि स्कैल्प को मॉश्चराइज करने में मदद मिलेगी। ड्राई स्कैल्प ठीक होगा और खुजली की समस्या भी दूर होगी।
दही लगाएं
बालों में रूसी या किसी इंफेक्शन के कारण होने वाली खुजली को दूर करने के लिए दही का इस्तेमाल करें। सिर की त्वचा पर शैंपू से पहले दही की मालिश करने से खुजली दूर होती है। साथ ही बालों में भी चमक आती है। सप्ताह में तीन-चार बार ऐसा करें।
यह भी पढ़ें: रातभर सोने के बाद भी सुबह आता है आलस, शरीर में हो सकती है इस Vitamin की कमी
प्याज का रस
सिर के खुजली दूर करने के लिए प्याज का रस इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए प्याज का रस निकाल लें। कॉटन की मदद से सिर की त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें।
नीम के पत्ते
बालों और त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को दूर करने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम की पत्तियां, ग़ुड़हल की पत्तियां मिला कर पानी उबाल लें। रोजाना इस पानी से बालों को धो लें। इससे खुजली शांत होगी और बाल भी मजबूत बनेंगे।
तिल का तेल
सिर की खुजली में तिल का तेल भी फायदेमंद साबित होता है। तिल के तेल से मालिश करने से सिर की खुजली की समस्या और बालों का रूखापन दूर होता है। तिल के तेल को हल्का गर्म करके रात में लगाएं और सुबह शैंपू कर लें।