स्वास्थ्य और बीमारियां

Orthosomnia में दिनभर करता है सोने का मन, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय

Orthosomnia: अक्‍सर कुछ लोग अच्छी नींद के चक्कर में अपने सोने के तरीके को ही बिगाड़ लेते हैं। यह एक तरह की बीमारी है, जिसे ऑर्थोसोमनिया (Orthosomnia) कहते हैं। इसमें लोग नींद को लेकर ओवर कॉन्शियस हो जाते हैं और नींद पूरी करने का उनमें जुनून सा हो जाता है। ऑर्थोसोमनिया दो शब्दों से लेकर मिलकर बना है, ऑर्थो का मतलब है सीधा और सोमनिया का मतलब होता है- नींद। इस बीमारी की चपेट में ऐसे लोग अधिक आते हैं, जो फिटनेस ट्रैकर की सहायता से अपनी नींद को घड़ी-घड़ी ट्रैक करने का प्रयास करते रहते हैं।

साल 2020 में एक अध्‍ययन में पाया गया कि एक तरफ दुनिया में नींद की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। लोग स्मार्टफोन और वर्क प्रेशर जैसे फैक्टर्स के चलते नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी नींद को कंट्रोल करके उसे परफेक्ट बनाने में जुटे हैं। इसके लिए वे हद से ज्यादा कॉन्शियस हो जाते हैं। अच्छी नींद के लिए डाइट से लेकर हर चीज करते हैं। परफेक्ट नींद के लिए नींद पैर्टन चेक करते हैं। इसके लिए स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस, स्‍मार्टवॉच, फिटनेस ट्रैकर, माइक्रोफोन और एक्सेलेरोमीटर जैसे डिवाइस और स्लीप ऐप (Sleep App) का सहारा लेते हैं।

ऑर्थोसोमनिया के खतरे क्या हैं?

नींद को ट्रैक करने के चक्कर में ज्‍यादातर लोग अच्छी नींद ही नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे लोग सोने से लेकर जागने तक का पैटर्न चेक करते हैं। नींद को सही करने के लिए अच्छी नींद भी खराब कर बैठते हैं, जिस कारण उन्‍हें कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ रहा है।

ऑर्थोसोमनिया के लक्षण (Orthosomnia Symptoms)

सोने में समस्या होना।

जागने के बाद भी नींद में रहना।

दिनभर सोने का मन करना।

रात को नींद न आना।

दिन में ज्यादा नींद आना।

चिड़चिड़ापन, बेचैनी।

सिर दर्द और एंग्जायटी।

Perfect Sleep के लिए क्या करें?

लाइफस्टाइल बेहतर बनाएं।

रात को सोने से दो घंटे पहले ही डिनर कर लें।

सोने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह पानी से धोएं।

रात में शराब या कैफीन वाली चीजें न लें।

एक्सरसाइज करें, खुद को एक्टिव रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button