गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Pain in Periods: पीरियड्स में दर्द को कैसे करें कण्ट्रोल, आजमाएं ये तरीके और पायें राहत

Pain in Periods: महिलाओं के लिए मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन इसके साथ आने वाला पेट और कमर का दर्द, सिरदर्द और थकान कभी-कभी असहनीय हो जाती है. कुछ महिलाओं को हल्का दर्द होता है, तो कुछ को इतना ज्यादा कि रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में क्या करना चाहिए जिससे राहत मिल सके.

गर्म पानी की सिकाई (Pain in Periods): गर्म पानी की बोतल या हीटिंग पैड को निचले पेट पर रखने से मांसपेशियों की ऐंठन कम होती है और ब्लड फ्लो बेहतर होता है. इससे दर्द में तुरंत राहत मिलती है.

हर्बल चाय का सेवन (Pain in Periods): कैमोमाइल, अदरक या पुदीना वाली हर्बल चाय पीरियड्स के दर्द को कम करने में मदद करती है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और रिलैक्सिंग प्रॉपर्टीज शरीर को आराम पहुंचाती हैं.

Know how to ease period pain.- ये 5 तरीके करेंगे पीरियड्स में होने वाले दर्द  को कंट्रोल। | HealthShots Hindi

हल्की स्ट्रेचिंग और योगासन (Pain in Periods): हल्की स्ट्रेचिंग या भुजंगासन, बालासन जैसे योगासन पेट और पीठ के दर्द को कम करते हैं. यह मांसपेशियों को रिलैक्स करते हैं और मन को भी शांत करते हैं.

हाइड्रेटेड रहें: (Pain in Periods) दिनभर पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. डिहाइड्रेशन से मांसपेशियों की ऐंठन और थकान बढ़ सकती है। आप नारियल पानी, नींबू पानी या हर्बल इंफ्यूज्ड वॉटर भी ले सकती हैं.

मासिक धर्म के समय दर्द होने पर तुलसी के प्रयोग का विधि जानें।

हल्का और पौष्टिक आहार (Pain in Periods): पीरियड्स के दौरान भारी और तैलीय भोजन से बचें. इसके बजाय फल, सब्जियां, दालें और साबुत अनाज लें. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स दर्द और थकान को कम करने में मदद करते हैं.

रिलैक्सेशन और पर्याप्त नींद (Pain in Periods): तनाव पीरियड्स के दर्द को और बढ़ा देता है. इसलिए रिलैक्सेशन टेक्नीक्स जैसे मेडिटेशन या डीप ब्रीदिंग अपनाएं और रोज़ कम से कम 7 घंटे की नींद लें.

ऑफिस में पीरियड्स के दर्द से कैसे राहत पाएँ: 8 आसान और कारगर टिप्स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button