गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

दर्द से भरा पीरियड, पेट फूलने की भी शिकायत, कैसे निपटे इनसे, जानिए

Bloating During Periods: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक कॉमन प्रॉब्लम है ब्लोटिंग यानी पेट का फूलना और भारी महसूस होना. ये प्रॉब्लम हार्मोनल चेंजेज की वजह से होती है, जिससे शरीर में पानी रुकने लगता है और गैस बनने लगती है. ब्लोटिंग के कारण थकान, चिड़चिड़ापन और डिसकंफर्ट भी महसूस होता है. अच्छी बात ये है कि कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

  • सौंफ का पानी: सौंफ डाइजेशन को बेहतर बनाती है और गैस को बाहर निकालने में मदद करती है. एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर 5-10 मिनट तक उबालें. फिर इसे छानकर दिन में 1-2 बार पिएं.

क्या आपको पता है 30 दिनों तक लगातार खाली पेट सौंफ का पानी पीने से क्या  होगा? यहां जानिए फायदे | benefits of drinking saunf water empty stomach in  morning subah khali

  • अदरक की चाय: अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पेट की सूजन और गैस को कम करते हैं. एक कप पानी में अदरक के टुकड़े डालकर उबालें और चाहें तो थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं. पीरियड्स के दौरान दिन में दो बार ये चाय पीना फायदेमंद रहता है.

Recipe Name

  • पुदीने की चाय: पुदीना गैस, ऐंठन और ब्लोटिंग से राहत दिलाने में कारगर है. पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डालकर चाय बनाएं या उन्हें चबाएं. इससे पेट ठंडा रहता है और पाचन सुधरता है.

पुदीने की चाय पीने के फायदे तो बहुत सुने होंगे अब नुकसान भी जान लें side  effects of drinking mint tea in hindi peppermint tea or pudina tea benefits  and side effects

  • नींबू पानी: नींबू पानी शरीर को डिटॉक्स करता है और पानी के रिटेंशन को कम करता है. सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पीने से ब्लोटिंग में राहत मिलती है.

सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये 1 चीज, फिर जो होगा वो आप  सोच भी नहीं सकते | What happens if you drink lemon water in the morning

  • हल्का और फाइबर बेस्ड डाइट: पीरियड्स के दौरान ज्यादा तला-भुना, प्रोसेस्ड फूड या बहुत ज्यादा नमक वाला खाना ब्लोटिंग को बढ़ा सकता है. इसकी जगह सब्जियां, फल, ओट्स, दही जैसी चीजें खाएं जो पाचन को बेहतर बनाती हैं.

पौधे-आधारित आहार फेफड़ों के कैंसर के रोगियों में मृत्यु दर को कम करता है

  • गर्म पानी की बोतल से सिकाई: पेट पर गर्म पानी की बोतल से हल्के-हल्के सिकाई करने से गैस और ब्लोटिंग में राहत मिलती है. ये मसल्स को रिलैक्स करता है और दर्द भी कम करता है. आप इसके जरिए राहत महसूस कर सकती हैं.

Heat Therapy Benefits: मसल्स पैन या पुराने दर्द से परेशान हैं तो सिकाई  करें, जानिए सिकाई के असरदार फायदे - Heat Therapy Benefits An Effective Way  To Relieve Pain with Heat and

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button