Parenting Tips: बच्चों को बार-बार डांटना नहीं है सही, बड़ी परेशानी को दावत दे रहे आप!

Best Parenting Tips in Hindi: माता-पिता, बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काफी चिंतित रहते हैं। अपने बच्चे को वह काबिल बनते देखना चाहते है, जिससे आगे चलकर बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। हालांकि, वर्तमान में की गई परवरिश ही बच्चे का भविष्य तय करती है। कहा जाता है कि किसी भी बच्चे का व्यक्तित्व बनाने में माता-पिता का पूरा योगदान होता है। ऐसे में पेरेंट्स भी बच्चों को डांटने में कोई कोताही नहीं बरतते हैं और उनकी भलाई के लिए उनकी गलतियों पर उन्हें टोकते हैं। बच्चों को डांटना काफी आम है, लेकिन कभी-कभी इसका बच्चों पर डांट का गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। यही नहीं, आपकी ऊंची आवाज से उनके मन में दहशत भी पैदा हो सकती है। तो आज हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो कर के आप अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।
बच्चों को डांटने के क्या है नुकसान?| Best Parenting Tips in Hindi
- खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं बच्चे: अगर बच्चों को लगातार डांटा जाए तो वह खुद को एक्सप्रेस करने में पीछे हो जाते हैं। वह माता-पिता को यह बताने से भी परहेज करने लगते हैं कि आखिर उन्हें क्या पसंद आ रहा है और क्या नहीं। यही नहीं, उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी भी हो जाती है और वह हीनभावना से ग्रस्त हो जाते हैं। आपके व्यवहार से ही बच्चों का मनोबल बढ़ता और घटता है।
- चिंता-तनाव का शिकार हो जाते हैं बच्चे: अगर आप अपने बच्चे को रोजाना डांटते हैं तो इसका उसके स्वास्थ्य पर काफी गलत असर पड़ता है। डांटने की वजह से चिंता और तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में वह आपसे खिन्न रहने लगते हैं और चिड़चिड़े भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें लगातार डांटते हैं तो इसे अभी बंद करने की जरूरत है।
- नेगटिव सोचने लगते हैं बच्चे: अगर आप अपने बच्चे को ऊंची आवाज में डांटते हैं तो इससे उनके अंदर नकारात्मकता आने लगती है और वह खुद को लेकर नेगेटिव सोचने लगते हैं। यही नहीं, रोजाना डांटने की वजह से बच्चे अनुशासनहीन भी हो जाते हैं।

इन टिप्स को करें फॉलो | Best Parenting Tips in Hindi
- समझाने के आप्शन को करें इस्तेमाल: अगर आपका बच्चा कोई काम गलत कर रहा है तो उस पर चिल्लाने की बजाय आपको उसे आराम से बैठकर समझाने और खुदे से उस काम को कर के सिखाने की जरूरत है। इससे आप उन्हें एक सही दिशा देने का भी काम करते हैं और अगली बार वह उस काम को ठीक ढंग से करते हैं।
- मोटिवेशन दें: आपको अपने बच्चे को लगातार मोटिवेट करने की जरूरत है। अगर वह कोई काम गलत भी कर देते हैं तो आपको उनका हौसला बढ़ाना चाहिए, जिससे उनके आत्मविश्वास में कमी न आए। बच्चों को मोटिवेट करने के लिए आपको अपने बच्चों को समय देना चाहिए और उनसे पॉजिटिव बात करनी चाहिए।
- प्यार से समझाएं: अगर आपका बच्चा छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाता है तो उससे प्यार से डील करें। बच्चों को समय देकर उन्हें प्यार से समझाने से वह आपकी बातों को आसानी से समझेंगे और सही दिशा में काम करेंगे।
