PCOS: शरीर के इन हिस्सों में हो रहा है दर्द, हो सकती है PCOS की समस्या की शुरुआत!

PCOS Awareness Month: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम अवेयरनेस का महीना चल रहा है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ सालों में खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट प्लान को फॉलो करने की वजह से महिलाओं में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के मामले बढ़ रहे हैं। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम को समय रहते डिटेक्ट कर इसका ट्रीटमेंट शुरू करना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि पीसीओएस के कारण आपको शरीर के किन-किन हिस्सों में दर्द महसूस हो सकता है।
पेट के निचले हिस्से में दर्द है? | PCOS Awareness Month
क्या आपके पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये लक्षण पीसीओएस का संकेत साबित हो सकता है। अगर आपको अपने पेट के निचले हिस्से में सूजन महसूस हो रही है, तो भी आपको सावधानी बरतते हुए किसी अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए।
हैवी मेंस्ट्रुअल पीरियड्स की समस्या है? | PCOS Awareness Month
अगर आपको दर्दनाक और भारी मासिक धर्म यानी हैवी मेंस्ट्रुअल पीरियड्स की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो हो सकता है कि पीसीओएस की समस्या ने आपके शरीर पर हमला बोल दिया हो। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की वजह से जोड़ों के दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। श्रोणि यानी पेल्विक क्षेत्र में होने वाला दर्द भी पीसीओएस का संकेत हो सकता है।
दिन भर थकावट महसूस होती है? | PCOS Awareness Month
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की वजह से आपको दिन भर थकावट महसूस हो सकती है। अगर आपको इस तरह के लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं, तो आपको इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जितनी जल्दी आप पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम को डिटेक्ट कर इसका इलाज शुरू करवाएंगे, आपकी सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचेगा।