गर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

शारीरिक मजबूती और दिमागी ताजगी, उत्तानासन करने से नहीं होगी कोई कमी

Health Benefits of Uttanasana: योग की प्रैक्टिस करने से हमारे शरीर में एनर्जी बनी रहती है और हम दिनभर ताजगी महसूस करते हैं. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के मुताबिक, उत्तानासन योग का एक ऐसा आसन है जो शरीर के कई हिस्सों को स्ट्रेच करता है. जो लोग लंबे समय तक बैठे रहते हैं या कंप्यूटर पर काम करते हैं, उनके लिए यह आसन बहुत फायदेमंद साबित होता है. यह आसन शरीर के कई हिस्सों में खिंचाव लाकर मसल्स को आराम देता है और खासतौर पर पिंडली, जांघ, कमर और पीठ की मसल्स को मजबूत करता है.

मेंटल स्ट्रेस होगा कम, इन समस्याओं में भी फायदेमंद | Health Benefits of Uttanasana

इससे मेंटल स्ट्रेस कम होता है. उत्तानासन योग की प्रैक्टिस दिमाग को शांत करने में मदद करता है. जब हम इस आसन को करते हैं, तो शरीर के निचले हिस्से से खून दिमाग की तरफ तेजी से जाता है. इससे दिमाग में ऑक्सीजन फ्लो बढ़ता है, जो स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है. उत्तानासन सिरदर्द और नींद से जुड़ी समस्याओं में भी फायदेमंद है. इस आसन को करते समय जब हम अपने शरीर को आगे झुकाते हैं, तो इससे ब्रेन में बेहतर ब्लड सर्कुलेशन होता है, जो सिरदर्द को कम करता है और स्ट्रेस घटाकर अच्छी नींद लाने में मदद करता है.

डाइजेशन के लिए बेहद फायदेमंद | Health Benefits of Uttanasana

यह डाइजेशन सिस्टम को भी मजबूत करता है और खाने को जल्दी पचाता है. जब हम इस आसन को करते हैं, तो पेट और पेट के आसपास की मसल्स पर खिंचाव पड़ता है, जिससे डाइजेशन सिस्टम एक्टिव होता है. इससे गैस, कब्ज और अपच जैसी परेशानियों में राहत मिलती है. जांघों और घुटनों की मजबूती के लिए उत्तानासन बेहद जरूरी है. इस आसन को करने के दौरान जब हम नीचे की ओर झुकते हैं, तो मसल्स पर दबाव पड़ता है. इससे ज्वाइंट्स पेन आदि से राहत मिलती है और शरीर का बैलेंस भी बेहतर होता है.

कैसे करें उत्तानासन? | Health Benefits of Uttanasana

उत्तानासन करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को हिप्स पर रखें. इसके बाद गहरी सांस लें और कमर को मोड़ते हुए धीरे-धीरे आगे की ओर झुकना शुरू करें. अब अपने हाथों से टखने पकड़ लें और पैर एक-दूसरे के समानांतर और सीध में रखें. इस स्थिति में 30 सेकंड से 1 मिनट तक बने रहें. आखिर में धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए फिर से सीधे खड़े हो जाएं.

उत्तानासन के पांच प्रमुख लाभ- aumyogashala.com

सावधानियां है जरूरी | Health Benefits of Uttanasana

इस योगासन को करते समय कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं. अगर आपकी पीठ या कमर में चोट है तो उत्तानासन न करें. वहीं साइटिका जैसी समस्या वाले लोगों के लिए यह आसन सख्त मना है, क्योंकि यह दर्द को बढ़ा सकता है. इसके अलावा, प्रेगनेंसी के दौरान भी डॉक्टर की सलाह के बिना इस योगासन की प्रैक्टिस न करें.

उत्तानासन (खड़े होकर आगे की ओर झुकना): चरण, लाभ, विविधताएं और अधिक –  फिट्सरी योग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button