ग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्वास्थ्य और बीमारियां

पिंपल्स नहीं हो रहे ठीक? घर का पानी है आपके स्किन को ख़राब करने की वजह!

Pimples Treatment Tips in Hindi: ​चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने आना बहुत ही आम बात है। चाहे लड़के हों या फिर लड़कियां, उन्हें किसी भी ऐज में त्वचा से जुड़ी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आमतौर पर इसके पीछे के मुख्य कारण हार्मोनल इम्बैलेंस, स्किन पोर्स का क्लॉग होना, चेहरा साफ न रखने पर बैक्टीरिया पनपना, गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आदि होते हैं। हालांकि, कई बार देखा जाता है कि इन सब चीजों का ख्याल रखने के बाद भी फेस पर बार-बार मुंहासे आ ही जाते हैं। ये स्थिति किसी को भी परेशान कर सकती है। तभी तो व्यक्ति ट्रीटमेंट के नाम पर हजारों रुपये खर्च करने को भी तैयार हो जाता है। लेकिन वो इस चीज पर ध्यान नहीं देता कि उसकी मौजूदा स्किन कंडीशन के पीछे का असली विलन घर की पानी की टोटी है।

World Pneumonia Day 2024 | Pneumonia in Children Symptoms and Risk Factors

घर का पानी सबसे बड़ी वजह है | Pimples Treatment Tips in Hindi

आपने कभी नोटिस किया है कि आप कहीं घूमने गए, तो उस दौरान अचानक आपके ऐक्ने में सुधार आने लगा। लेकिन घर वापस आते ही प्रॉब्लम फिर बढ़ने लग गई। ये सीधे तौर पर आपके यहां आने वाले पानी की देन है। दरअसल, नल से आने वाला पानी कई चीजें अपने अंदर लिए होता है और उसके साथ जब टोटी पर जमने वाली लेयर मिल जाए, तो ये स्किन के लिए दुश्मन बन जाता है। यानी आप चाहे हजारों की क्रीम लगाएं या फिर फेस वॉश, कुछ भी काम नहीं आने वाला है।

क्या है हार्ड वॉटर? | Pimples Treatment Tips in Hindi

भारत में आज की तारीख में ज्यादातर इलाकों में हार्ड वॉटर ही घरों में आता है। ये वो पानी होता है, जिसमें मिनरल्स, कैल्शियम और मैग्नेशियम आदि की मात्रा काफी ज्यादा होती है। अगर साइंटिफिक तरीके से इसे जांचा जाए, तो जिस पानी में कैल्शियम और मैग्नेशियम की मात्रा 7 GPG या 120 PPM या फिर इससे ज्यादा निकलकर आए, तो वो हार्ड वॉटर कहलाता है। अगर ऐसा पानी आपके यहां आ रहा है, तो नल से लेकर फ्लोर पर आपको सफेद या भूरे धब्बे और परत जमती दिखेगी, जिन्हें साफ करना नामुमकिन सा होता है।

स्किन पर हार्ड वॉटर का क्या असर होता है? | Pimples Treatment Tips in Hindi

हार्ड वॉटर जिस तरह से फ्लोर पर लेयर छोड़ता है, उसी तरह से ये आपकी स्किन पर भी एक परत बना देता है। यानी आप कितना ही डीप क्लीन कर लें, लेकिन असल में चेहरा पूरी तरह से साफ होता ही नहीं है। इसका मतलब ये भी है कि आपने दिनभर जो प्रोडक्ट लगाए वो अच्छे से आपके पोर्स से क्लीन नहीं हुए। उल्टा हार्ड वॉटर की लेयर और जम गई। यही वजह है कि चेहरे पर पिंपल्स जन्म लेने लगते हैं।

तो क्या करें? | Pimples Treatment Tips in Hindi

अब ये तो जाहिर सी बात है कि इलाके में ही ऐसा पानी आ रहा हो या फिर आपके यहां बोरिंग वॉटर आता हो, तो सिवाए इसे इस्तेमाल करने के कुछ नहीं किया जा सकता। हालांकि, कुछ बीच के रास्ते निकाले जा सकते हैं, जो आपके फेस को स्किन प्रॉब्लम्स से बचा लेंगे।

  • आपके घर में अगर आरओ लगा है, तो नहाने से लेकर चेहरे को क्लीन करने के लिए उसके पानी का इस्तेमाल करें।
  • फिल्टर का पानी भी यूज के लिए सेफ रहेगा।
  • अगर ये दोनों ही विकल्प न हों, तो दुकान से पानी की बोतल ले आएं और उसी से फिर चेहरा धोएं। आपकी एक लीटर की वॉटर बॉटल आराम से दो-तीन दिन चल जाएगी।
  • बाजार में कई ऐसे मिश्रण भी मिलते हैं, जो हार्ड वॉटर की प्रॉपर्टीज को तोड़ देते हैं। ये भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
  • वैसे मार्केट में हार्ड वॉटर के असर को रोकने वाले टैप फिल्टर्स भी आते हैं। आप इन्हें भी चुन सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button