Pregnancy Signs: प्रेगनेंसी का पहला संकेत क्या है? जानिए प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षणों के बारे में


Pregnant Hone Ke Lakshan: आप मां बनने वाली हैं या नहीं यह कंफर्म करने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है. लेकिन, प्रेग्नेंसी टेस्ट भी महिला तब करती है जब उसे शरीर पर ऐसे संकेत दिखने लगते हैं कि वो मां बनने वाली है या उसे डिफरेंट महसूस होता है तब लगता है कि प्रेग्नेंट है. ऐसे में यहां जानिए प्रेग्नेंट हो जाने पर शरीर में कौन से लक्षण (Pregnancy Signs) नजर आने लगते हैं जो इस तरफ इशारा करते हैं कि शायद आप प्रेग्नेंट हैं. इन लक्षणों को देखकर आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करके या फिर डॉक्टर से मिलकर प्रेग्नेंसी कंफर्म कर सकती हैं.
जानिए क्या है पहला लक्षण | Pregnant Hone Ke Lakshan
सबसे कॉमन और बड़ा साइन है पीरियड का मिस हो जाना. गर्भधारण करने के बाद शरीर ऐसे हार्मोन प्रोड्यूस करने लगता है जो ऑव्युलेशन और गर्भाशय की अंदरूनी लाइनिंग को झड़ने से रोकते हैं. इससे मासिक धर्म (Menstrual Cycle) आना रुक जाता है. लेकिन, पीरियड ना आना हमेशा ही मां बनने का साइन नहीं होता है यह हार्मोन इंबैलेंस के कारण भी हो सकता है. लेकिन, अगर आपने अनप्रोटेक्टेड सेक्स किया है और उसके बाद आपका पीरियड नहीं आया है तो टेस्ट करके कंफर्म जरूर करें कि आप प्रेग्नेंट तो नहीं हैं.
हर समय थकान महसूस होना ( Feeling Tired)
शरीर में हर समय थकान महसूस होती है. प्रेग्नेंट होने पर महिला को अक्सर ही हर समय शरीर थका-थका सा लगता है. ऐसा प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के हाई लेवल्स के कारण होता है. प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में ऐसा होना आम है.
बार–बार पेशाब आना (Frequent Urination)
पीरियड मिस होने से पहले आपको बार-बार बाथरूम जाने की जरूरत पड़ सकती है. बार-बार पेशाब आता है जिसके बाद बाथरूम के लगातार चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर की ब्लड सप्लाई बढ़ जाती है जिससे किडनी खून को फिल्टर करती है और एक्स्ट्रा वेस्ट पदार्थ को शरीर से निकालती है. यही वेस्ट पदार्थ पेशाब को बढ़ाते हैं जिससे बार-बार पेशाब जाना पड़ सकता है.
सुबह और शाम बीमार होना (Morning and Night Sickness)
प्रेग्नेंसी में सुबह और शाम के वक्त महिला को बीमार महसूस होने लगता है. अक्सर जी मितलाने लगता है और उल्टी आती है. हालांकि, ऐसा सभी महिलाओं के साथ नहीं होता है. इसकी वजह शरीर में हुई पानी की कमी भी हो सकती है.
स्तन का सूज जाना ( Sore Or Swollen Breast)
पीरियड्स से पहले जिस तरह ब्रेस्ट सूजे हुए महसूस होते हैं और उनमें दर्द होता है, बिल्कुल उसी तरह प्रेग्नेंसी के समय भी हो सकता है. ये सूजन टेम्पररी हो सकती है.
ये भी हो सकते हैं प्रेग्नेंसी के लक्षण | Pregnant Hone Ke Lakshan
-
-प्रेग्नेंसी में हल्की ब्लड की स्पॉटिंग हो सकती है.
-
-बार-बार भूख लग सकती है, चटपटा या मीठा खाने का बहुत ज्यादा मन होने लगता है.
-
-मुंह में मटैलिक सा टेस्ट महसूस होता है. ऐसा लगता है जैसे मुंह में किसी ने सिक्के रखे हों.
-
-सिर में दर्द होने लगता है, चक्कर आना महसूस होता है.
-
-पेट के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है.
-
-मूड स्विंग्स होने लगते हैं. कई बार एंजाइटी या डिप्रेशन जैसा भी लगता है.
-
-पेट फूलना शुरू हो जाता है.
-
-एक्ने की दिक्कत होती है, स्किन का रंग बदलने लगता है.
प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण कब दिखते हैं | Pregnant Hone Ke Lakshan
कंसेप्शन के बाद यानी गर्भधारण के बाद कुछ दिनों में ही इसके लक्षण नजर आ सकते हैं. कुछ महिलाओं को कुछ हफ्तों में लक्षण दिखते हैं. आमतौर पर 6 से 12 दिनों में लक्षण नजर आ सकते हैं.





