आईवीएफ स्पेशलगर्भावस्थाग्रूमिंग टिप्सडाइट और फिटनेसपरवरिशपोषणवेब स्टोरीजस्पेशलिस्टस्वास्थ्य और बीमारियां
Trending

Pregnancy Tips: पहले बच्चे के बाद दूसरी बार कब होना चाहिए प्रेग्नेंट, जानिए पूरी जानकारी

Weight Loss and High Cholesterol Controlling Tips: सुबह खाली पेट पिएं इस मसाले का पानी, कई समस्याओं का रामबाण इलाज

WHO Guidelines on Second Pregnancy: पहला बच्चा पैदा होने के बाद माता-पिता के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि, दूसरा बच्चा कब होना चाहिए? कुछ लोग जल्दी दूसरा बच्चा चाहते हैं तो कुछ सालों का इंतजार करना बेहतर मानते हैं. लेकिन इस विषय पर सिर्फ परिवार या समाज की सोच ही मायने नहीं रखती, बल्कि चिकित्सकीय दृष्टिकोण भी बेहद ज़रूरी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस बारे में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि मां और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके.

WHO की राय क्या है? | WHO Guidelines on Second Pregnancy

WHO के मुताबिक, पहले बच्चे के जन्म के बाद महिला को कम से कम 2 से 3 साल का अंतर रखना चाहिए. यह अंतर मां के शरीर को दोबारा स्वस्थ होने और पोषण स्तर को पूरा करने का पर्याप्त समय देता है. साथ ही अगले गर्भ में बच्चे के स्वस्थ विकास के लिए भी यह समय महत्वपूर्ण माना जाता है.

मां के स्वास्थ्य के लिए क्यों जरूरी है इंतजार? | WHO Guidelines on Second Pregnancy

गर्भावस्था और डिलीवरी के दौरान महिला के शरीर से काफी पोषक तत्व और ऊर्जा खर्च हो जाती है. अगर महिला जल्दबाज़ी में दोबारा प्रेग्नेंट हो जाती है, तो उसके शरीर को रिकवरी का समय नहीं मिलता. इससे एनीमिया, कमजोरी, हाई ब्लड प्रेशर और गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है. लंबे अंतराल से मां का शरीर फिर से मजबूत होता है और अगली प्रेग्नेंसी सुरक्षित रहती है.

इस एक बात से प्रेग्नेंसी लगभग हो जाती है तय, गर्भावस्था के इन संकेतों को भी  जानें - pregnancy test how early you can tell if you are pregnant after  conceive missing

बच्चे के स्वास्थ्य पर असर | WHO Guidelines on Second Pregnancy

WHO की गाइडलाइन के अनुसार, अगर गर्भधारण जल्दी हो जाए तो पहले बच्चे और दूसरे बच्चे दोनों की सेहत प्रभावित हो सकती है. जल्दी दूसरा बच्चा होने से अक्सर बच्चे का वजन कम रह जाता है. समय से पहले जन्म (Preterm Delivery) का खतरा बढ़ जाता है. बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास पर भी असर पड़ सकता है.

मानसिक और भावनात्मक तैयारी | WHO Guidelines on Second Pregnancy

डॉक्टरों का कहना है कि दूसरा बच्चा प्लान करने से पहले माता-पिता को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार होना चाहिए. पहले बच्चे की देखभाल, उसकी ज़रूरतें और नए जीवन की ज़िम्मेदारियाँ माता-पिता को कई बार थका देती हैं. ऐसे में जब तक मां-बाप खुद मानसिक रूप से तैयार न हों, तब तक दूसरा बच्चा प्लान करना उचित नहीं है.

Baby Planning,जल्द होना चाहती हैं प्रेग्नेंट? जानें- क्या हो सकते हैं तरीके  - how to get pregnant fast know some tricks - Navbharat Times

किन बातों का रखें ध्यान? | WHO Guidelines on Second Pregnancy

डॉक्टर की सलाह जरूर लें और अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कराएं. संतुलित आहार और नियमित व्यायाम से शरीर को मजबूत बनाएं. तनाव कम करें और नींद पूरी लें. पहले बच्चे की देखभाल के लिए पर्याप्त सपोर्ट सिस्टम तैयार रखें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button